Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Top News: पाकिस्तान को जयशंकर की दो टूक, रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हारी भारतीय महिला टीम; पढ़ें प्रमुख खबरें

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि आतंकवाद भारत-पाकिस्तान के बीच मुख्य मुद्दा है। न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए ICC महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हरा दिया है।

By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 23 Feb 2023 11:00 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान को जयशंकर की दो टूक, रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हारी भारतीय महिला टीम; पढ़ें प्रमुख खबरें।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि आतंकवाद भारत-पाकिस्तान के बीच मुख्य मुद्दा है। इससे कोई भी बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे अपने किसी बड़े फैसले को देखना है तो मैं यह भी देखूंगा कि जनता की भावना क्या है।

वहीं, भारतीय खाद्य निगम के चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक अशोक के मीना ने कहा कि खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के चलते गेहूं के थोक मूल्य में कमी आई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस योजना का गेहूं के खुदरा मूल्य पर आने वाले हफ्तों में असर दिखाई देगा।

इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक का प्रमुख नामित किया है। इससे पहले डेविड मलपास वर्ल्ड बैंक का नेतृत्व कर रहे थे।

वहीं, खेल खबरों में, महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

1. विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान की दो टूक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली का एक बड़ा कारण है। आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान की मदद से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आतंकवाद भारत-पाकिस्तान के बीच मुख्य मुद्दा है। इससे कोई भी बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे अपने किसी बड़े फैसले को देखना है तो मैं यह भी देखूंगा कि जनता की भावना क्या है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. पवन खेड़ा को लेकर साढ़े 4 घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में करीब साढ़े चार घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। कांग्रेस नेताओं के साथ पवन खेड़ा गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले पार्टी के अधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन पवन खेड़ा को विमान से उतारा गया और एयरपोर्ट के भीतर ही कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. OMSS से गेहूं के थोक मूल्य में आई कमी, खुले बाजार में बिक्री का दिख रहा असर

भारतीय खाद्य निगम के चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक अशोक के मीना ने गुरुवार को कहा कि खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के चलते गेहूं के थोक मूल्य में कमी आई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस योजना का गेहूं के खुदरा मूल्य पर आने वाले हफ्तों में असर दिखाई देगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा बने वर्ल्ड बैंक का अध्यक्ष

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक का प्रमुख नामित किया है। इससे पहले डेविड मलपास वर्ल्ड बैंक का नेतृत्व कर रहे थे। बाइडन ने कहा कि अजय बंगा इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए विशिष्ट रूप से उपयुक्त हैं। विश्व बैंक ने बुधवार को बताया था कि वह डेविड मलपास की जगह पर मई की शुरुआत में नए अध्यक्ष का चयन कर सकता है। दरअसल, पिछले हफ्ते डेविड मलपास ने वर्ल्ड बैंक के प्रमुख पद से इस्तीफे का ऐलान किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

5.रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हारी भारतीय महिला टीम

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए ICC महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हरा दिया है। ऑस्टेलिया के 172/4 के जवाब में, भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत (52) और जेमिमा रोड्रिग्स (43) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन और गार्डनर ने दो-दो विकेट चटकाए। यहां पढ़ें पूरी खबर