खुशखबरी! 26 नवंबर से चलेगी बादामपहाड़ राउरकेला बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, कल राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन
Odisha News बादामपहाड़ राउरकेला बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 नवंबर से चलेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 नवंबर को ट्रेन का उद्घाटन करेंगी। इस ट्रेन का काफी लंबे समय से लोगों को इंतजार था। अप व डाउन में इस ट्रेन का कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव होगा जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इसके अलावा राष्ट्रपति दो और ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 20 Nov 2023 01:25 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। 26 नवंबर से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को ट्रेन नंबर 18051 व 18052 बादामपहाड़ राउरकेला बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन होगा। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ़ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है।
मंगलवार को होगा ट्रेन का उद्घाटन
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 18051 व 18052 बादामपहाड़ राउरकेला बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस का उद्घाटन 21 नवंबर की सुबह 10:15 बजे बादामपहाड़ स्टेशन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी करेंगी। इसके बाद इस ट्रेन का परिचालन समान्य रूप से 26 नवंबर से शुरू होगा।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
यह है ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन नंबर 18051 बादामपहाड़ राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक रविवार को बादामपहाड़ स्टेशन से सुबह 06:30 बजे खुलेगी,टाटानगर सुबह 08:45 बजे, चक्रधरपुर स्टेशन सुबह 09:55 बजे और राउरकेला स्टेशन सुबह 11:45 बजे पहुंचेगी।
जबकि ट्रेन नंबर 18052 राउरकेला बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक रविवार को राउरकेला स्टेशन से दोपहर 02:20 बजे खुलेगी , चक्रधरपुर स्टेशन दोपहर 04:00 बजे , टाटानगर स्टेशन शाम 05:10बजे और बादामपहाड़ स्टेशन रात 07:25 बजे पहुंचेगी।
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
अप व डाउन में बादामपहाड़ राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव बादामपहाड़, राइरंगपुर, औनलजोरी, बहालदा रोड, टाटानगर, सिनी, राजखरसवां, चक्रधरपुर, गोइलकेरा, मनोहरपुर, राउरकेला स्टेशनों में होगा।
यह भी पढ़ें: ओडिशा पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू, प्रदेशवासियों को देंगी तीन नए ट्रेन का तोहफा, परिवार संग भी गुजारेंगी वक्तयह भी पढ़ें: सामान्य ट्रेन से यात्रा करने वाली पहली राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू, तय करेंगी 32 किमी का सफर; जानिए कैसी है तैयारियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।