Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ओडिशा में बनेगा जहाज कारखाना, 4954 करोड़ के 31 प्रोजेक्ट को मंजूरी से 24162 लोगों को मिलेगा रोजगार

Odisha News ओडिशा के भद्रक में जहाज कारखाना बनेगा। इसके लिए करीब साढ़े 900 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। सरकार की ओर से सिंगल विंडो के तहत करीब साढ़े 4 हजार करोड़ रुपये की कुल 31 परियोजनाओं को निवेश करने की मंजूरी दी गई है। ऐसे में आने वाले समय में प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ने के आसार हैं।

By Sheshnath Rai Edited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 25 Sep 2024 01:47 PM (IST)
Hero Image
Odisha News: ओडिशा के भद्रक में बनेगा जहाज कारखाना।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में जहाज कारखाना स्थापित किया जाएगा। भद्रक जिला में नेपबूनस सिप बिल्डर्स एण्ड रिसाइक्लर्स प्राइवेट लिमिटेड 934.54 करोड़ रुपये निवेश कर जहाज बनाने का कारखाना लगाएगी।

राज्य स्तरीय सिंगल विंडो अधिकारियों की बैठक में इस प्रोजेक्ट के साथ 4954.26 करोड़ रुपये निवेश से कार्यकारी होने वाले 31 औद्योगिक परियोजना को मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं के कार्यकारी होने पर राज्य में 24162 लोगों को प्रत्यक्ष में नियुक्ति मिलेगी।

इन जिलों में लगेंगी परियोजनाएं

मुख्य सचिव मनोज आहुजा की अध्यक्षता में आयोजित सिंगल विंडो कमेटी बैठक में मंजूर परियोजनाएं खुर्दा, बरगढ़, सोनपुर, सम्बलपुर, झारसुगुड़ा, अनुगुल, जाजपुर, भद्रक, कटक, जगतसिंहपुर, बालेश्वर, रायगड़ा, ढेंकानाल, पुरी, पारादीप, कोरापुट, केन्द्रापड़ा, मयूरभंज एवं सुन्दरगढ़ जिले में स्थापित की जाएंगी।

किस परियोजना में कितना आएगा निवेश

बैठक में कालडेरिस इंडिया खुर्दा में 698.71 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कोरापुट में हिंडालको कंपनी 294 करोड़ रुपया निवेश कर सौरशक्ति प्लांट बनाएगी। इसके साथ ही पांच होटल एवं रिसोर्ट प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है।

पुरी में एसएनएम होटल एण्ट रिसोर्ट अपनी जमीन पर 212.25 करोड़ रुपये तथा पारादीप में मेफेयर 105 करोड़ रुपये निवेश कर होटल तथा रिसोर्ट बनाएगा, जिसे बैठक में मंजूरी मिली है। कोरापुट में जीएम इन्फ्राटेक 81.11 करोड़ रुपया निवेश कर अपने प्रस्तावित रिसोर्ट का संप्रसारण करेगा।

केन्द्रापड़ा में काकर्स इंडिया 56 करोड़ रुपया निवेश कर चार तारका एवं मयूरभंज के शिमिलीपाल में होटल सोनार बांगला के लिए 51 करोड़ रुपया निवेश करेगा। रायगड़ा में इम्फा स्थापित करने जा रही इतानल प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है। इसमें कंपनी 131.90 करोड़ रुपया निवेश करेगी।

BHP भी करेगी 200 करोड़ रुपये का निवेश

जय भारत स्पाइसेस कटक में 50 करोड़ रुपया निवेश कर एक मकामंड कारखाना लगाएगी। ढेंकानाल में इंडियन पटास एक बटलिंग कारखाना लगाएगी। रिलायंस बायो गैस कारखाना स्थापित करेगी। कंपनी सोनपुर में भी समान स्तर का एक और कारखाना लगाएगी।

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन बरगढ़ में 200 करोड़ रुपये निवेश कर कम्बेस्ड बायोगैस कारखाना लगाएगी। एफएम डेनिम एण्ड ट्विल्स तथा त्रिपथगा टैक्सटाइल्स खुर्दा में पोषाक कारखाना लगाएगी। खुर्दा में बिसलरी भी कारखाना लगाएगी। बैठक में सूर्या इंटरनेशनल एंटरप्राइजेस, सन्यम टाइअप, जीएके राइस, अमिताश हेल्थ केयर आदि को भी मंजूरी मिली है।

यह भी पढ़ें

ओडिशा से महाराष्ट्र चले जाएंगे 40 हजार करोड़? उद्योग मंत्री बोले- JSW से ईवी परियोजना पर कर रहे बातचीत

ओडिशा में वृद्धा पेंशन और दिव्यांग भत्ता पाने वालों की दुर्दशा का अंत नहीं! कई KM पैदल चली बुजुर्ग, फिर भी नहीं मिली पेंशन