बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम में लगेगा शुल्क
सुंदरगढ़ जिले के खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए पानपोष में बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है।
जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए पानपोष में बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इसमें अभ्यास व प्रशिक्षण के लिए मासिक शुल्क निर्धारित किए जाने से गरीब तबके के युवा सुविधा से वंचित होंगे। राज्य सरकार की ओर से हॉकी चौक के पास इसका निर्माण किया गया है। 16 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्चुवल मोड के इसका लोकापर्ण किया है। यहां वालीबॉल, बैडमिटन कोर्ट के साथ जिम है। मो सरकार व राउरकेला महानगर निगम की ओर से इसके लिए एक हजार रुपये लेकर पंजीकरण शुरू कराया जा रहा है। राउरकेला को स्मार्ट सिटी घोषित करने के बाद यहां के नागरिकों के बीच उत्साह है। लोगों को जल्द ही गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे और आधुनिक सुविधाओं मिल सकेंगे। इसके लिए काम भी हो रहा है पर आम लोगों को इस सुविधा से जोड़ने की दिशा में पहल नहीं हो रही है। पानपोष में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे 500 दर्शकों की बैठने की क्षमता वाले राष्ट्रीय स्तर के तीन बैडमिटन कोर्ट, टेबल टेनिस, वालीबॉल कोर्ट भी तैयार किया गया। यहां सारे संसाधन मुहैया कराये गए हैं। इस स्टेडियम में खेलने के लिए नगर निगम व मो सरकार की ओर से पंजीकरण कराने की सूचना दी गई है। इसके अनुसार पंजीकरण कराने के लिए एक हजार रुपये देने होंगे। इसके अलावा बैडमिंटन के लिए हर महीने एक हजार, जिम के लिए हर महीने दो हजार, वालीबॉल के लिए 750 रुपये देना होगा। विद्यार्थियों के लिए बैडमिंटन के लिए मासिक पांच सौ रुपये, जिम के लिए 1500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। सरकारी कोष से निर्मित इस स्टेडियम में इच्छुक लोगों को सुविधा मिलनी चाहिए पर यहां शुल्क निर्धारित किए जाने से सामान्य परिवार के बच्चों को प्रशिक्षण व अभ्यास करना संभव नहीं होगा। ऐसे में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य पूरा नहीं हो सकेगा।