Move to Jagran APP

स्मार्ट सिटी के ब्लैक स्पाट नजरंदाज

स्मार्ट सिटी राउरकेला में संभावित दुर्घटना वाले क्षेत्रों की पहचान ब्लैक स्पाट के रूप में की गई है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 21 Feb 2022 07:01 PM (IST)
Hero Image
स्मार्ट सिटी के ब्लैक स्पाट नजरंदाज

जागरण संवाददाता, राउरकेला : स्मार्ट सिटी राउरकेला में संभावित दुर्घटना वाले क्षेत्रों की पहचान ब्लैक स्पाट के रूप में की गई है। विभाग एवं प्रशासन की ओर इन स्थानों पर दुर्घटना रोकने के लिए पहल नहीं की जा रही है। केवल बोर्ड लगाकर औपचारिकता पूरी की जा रही है जिससे हादसे बढ़ रहे हैं। राउरकेला के हाकी चौक, हनुमान वाटिका चौक, डीएवी चौक, एसटीआइ फ्लाइ ओवर, नया बाजार चौक में हादसे अधिक हो रहे हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग-143 से शहर आने के लिए गांधी चौक पानपोष व हाकी चौक से बाइपास रोड हैं। पानपोष चौक पर दूरगामी व लोकल बस यात्री लेने एवं उतारने के लिए रोकते हैं। इस दौरान सड़क में भीड़ अधिक होने के कारण दूसरे वाहनों की चपेट में लोग आते हैं। देवगांव चौक, रंगीला चौक में भी हादसे अधिक हो रहे हैं। इसके में सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है एवं वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। राउरकेला ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के आधा दर्जन से अधिक स्थानों की पहचान दुर्घटना संभावित क्षेत्र के रूप में की गई है। इन क्षेत्रों में इसके निशान भी लगाए गए हैं पर वाहनों पर नियंत्रण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गति नियंत्रण के लिए छेंड चौक में सिग्नल लगाया गया था पर वह काम नहीं कर रहा है। डीएवी चौक पर रिग रोड के साथ डीएवी रोड व जेल रोड भी मिल रहा है। यहां भी सिग्नल लगाने की जरूरत है पर वाहनों पर नियंत्रण के लिए पुलिस तैनात कर यह काम किया जा रहा है। हनुमान वाटिका चौक में भी रिग रोड पर बाइपास रोड व महताब रोड मिल रहा है यहां भी सिग्नल की जरूरत है। सेक्टर-7-17 चौक पर सिग्नल खराब है जिसे ठीक नहीं किया जा रहा है। नया बाजार चौक में भी वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं होने के कारण हादसे अधिक हो रहे हैं। बिरसा चौक में भी सिग्नल नहीं होने के कारण दुर्घटनायें हो रही हैं। ब्लैक स्पाट वाले क्षेत्रों भी पुलिस की तैनाती होनी चाहिए पर विभाग की ओर से केवल बोर्ड लगाकर औपचारिकता पूरी की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।