Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BJP Meeting: 'भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी', संसदीय दल की बैठक में PM Modi ने आगामी चुनाव का दिया रोडमैप

BJP parliamentary party Meeting संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के सभी सांसद मौजूद थे। बुधवार को अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों की पार्टी मुख्यालय में एक बैठक हुई। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम चेहरे को लेकर भाजपा में लगातार मंथन का दौर जारी है।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 07 Dec 2023 11:17 AM (IST)
Hero Image
भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुकी है।(फोटो सोर्स: जागरण)

जेएनएन,नई दिल्ली। BJP parliamentary party Meeting। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम चेहरे को लेकर भाजपा में लगातार मंथन का दौर जारी है। संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के सभी सांसद मौजूद थे।

वहीं, बुधवार को अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों की पार्टी मुख्यालय में एक बैठक हुई। बुधवार को भाजपा ने जानकारी दी कि तीन राज्यों में नए चेहरों के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी। भाजपा के इस बयान ने सियासी खलबली मचा दी है। हालांकि, पार्टी का अंतिम फैसला होना अभी बाकी है।

मिजोरम और तेलंगाना में भी बीजेपी की बढ़ी ताकत: प्रह्लाद जोशी

 बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, " आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें पीएम मोदी ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए और जिसके साथ दु:खद घटनाएं घटी उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। तीन राज्यों के साथ मिजोरम और तेलंगाना में भी बीजेपी का बल बहुत बढ़ चुका है...तीन राज्यों में हमारी सरकार चुनी जा चुकी है और वहां पर हमारी सरकार बनाई जा रही है।"

बैठक में पीएम मोदी की जोरदार स्वागत

बैठक में पीएम मोदी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस समय देश में बीजेपी सबसे पसंदीदा पार्टी है।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, डॉ. एस जयशंकर और वीरेंद्र कुमार दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे थे। तीन राज्यों में पार्टी की जीत के बाद दिल्ली में संसदीय दल की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने "मोदी जी का स्वागत है" के नारे के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। अमित शाह भी बैठक में पहुंचे थे। 

तेलंगाना में बढ़ा भाजपा को वेट शेयर

बता दें कि बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों की हुई बैठक थी। तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस पर जबरदस्त जीत हासिल की। भाजपा ने इस बड़ी जीत का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को प्राथमिक कारण बताया गया है। कांग्रेस ने तेलंगाना में बीआरएस से सत्ता छीन ली, जहां भाजपा का वोट शेयर और संख्या बढ़ी।

यह भी पढ़ें: Assembly Poll Results: मुख्यमंत्रियों के नाम पर भाजपा में गहरा मंथन, 'हिट' नहीं 'फिट' चेहरों की तलाश