CAA, NPR और NRC को लेकर अब ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने CAA को पूरे देश में लागू करने पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएए को एनपीआर और एनआरसी के साथ जोड़कर देखा जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र पर सीएए-एनपीआर-एनआरसी के माध्यम से देश के मुसलमानों राज्यविहीन करने का आरोप लगया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार इसके माध्यम से भारत में गरीबों दलितों और अल्पसंख्यक मुसलमानों को राज्यविहीन करना चाहती है।
एएनआई, हैदराबाद। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA को पूरे देश में लागू करने पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएए को एनपीआर और एनआरसी के साथ जोड़कर देखा जाना चाहिए।
उन्होंने केंद्र पर सीएए-एनपीआर-एनआरसी के माध्यम से देश के मुसलमानों राज्यविहीन करने का आरोप लगया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार इसके माध्यम से भारत में गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यक मुसलमानों को राज्यविहीन करना चाहती है।
#WATCH | Hyderabad: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "...CAA should be seen in association with NPR and NRC. It proved to be right...Amit Shah has said it in Lok Sabha and today Rajnath Singh has said it...CAA-NPR-NRC aims to render the poor, Dalits and minority Muslims… pic.twitter.com/MmUVDaoFca
— ANI (@ANI) April 5, 2024