Cash For Query Case: बैठक से पहले ही एथिक्स कमेटी में पड़ी फूट, सांसद दानिश अली ने समिति सदस्यों के रवैये पर जताई नाराजगी
Cash For Query Case पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी की बैठक से पहले ही कमेटी सदस्यों के बीच फूट पड़ गई है। कमेटी के सदस्य और बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि मैंने अभी तक रिपोर्ट नहीं देखी है। इस देश में दो कानून नहीं हो सकते। एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन द्वारा लगातार नियम 275 का उल्लंघन किया जा रहा है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 09 Nov 2023 04:45 PM (IST)
एएनआई,नई दिल्ली। Cash For Query Case। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आज (09 नवंबर) पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी की बैठक होने वाली है। महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) को लेकर एथिक्स कमेटी आज अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट फाइनल करने वाली है। वहीं, कमेटी लोकसभा सचिवालय को रिपोर्ट सबमिट करने वाली है। हालांकि बैठक से पहले ही कमेटी सदस्यों के बीच मतभेद पैदा हो चुका है।
एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन ने नियम का किया उल्लंघन
कमेटी के सदस्य और सांसद दानिश अली ने कहा,"मैंने अभी तक रिपोर्ट नहीं देखी है। इस देश में दो कानून नहीं हो सकते। एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन द्वारा लगातार नियम 275 का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा,"हम एक बात कह सकते हैं कि हमने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। हम डरेंगे नहीं।"दानिश अली ने कहा कि एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन विनोद कुमार सोनकर ने खुद एक टीवी चैनल इंटरव्यू देते हुए नियम 275 का उल्लंघन किया है।
हम एक महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते: दानिश अली
दानिश अली ने कहा,"हम एक महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते। हर किसी ने देखा है कि बीजेपी कैसे महिलाओं का अपमान करने वालों के साथ खड़ी होती है, चाहे वह उन्नाव मामला हो या हाथरस मामला या बिलकिस बानो का मामला। लेकिन हम एक महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते।"बता दें कि इससे पहले दो नवंबर को हुई एथिक्स कमेटी की बैठक में शामिल हुई महुआ मोइत्रा ने ये आरोप लगाया कि कमेटी के सदस्यों ने उनसे व्यक्तिगत सवाल पूछे। वो पूछताछ को बीच में छोड़कर बाहर आ गईं थीं।
#WATCH | 'Cash for query' charge against TMC MP Mahua Moitra | On the Ethics Committee's draft report recommendation, BSP MP Danish Ali says, "I have not gone through the report yet. There can't be two laws in this country. Rule 275 is being violated continuously by the… pic.twitter.com/ft1KR7KfCz
— ANI (@ANI) November 9, 2023