NCP महाराष्ट्र में बीजेपी की बी टीम बन गई है, अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने पर AIMIM नेता वारिस पठान
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि बीजेपी एक वॉशिंग मशीन है जो भी इसमें शामिल होता है उसे अपने सभी गलत कामों से क्लीन चिट मिल जाती है। उन्होंने आगे कहा कि एनसीपी महाराष्ट्र में बीजेपी की बी टीम बन गई है। शायद शरद पवार भी यही चाहते थे। पठान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एक वॉशिंग मशीन है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 03 Jul 2023 09:16 AM (IST)
महाराष्ट्र, एजेंसी। बीजेपी एक वॉशिंग मशीन है, जो भी इसमें शामिल होता है उसे अपने सभी गलत कामों से क्लीन चिट मिल जाती है। ये टिप्पणी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने की है।
दरअसल, एनसीपी नेता अजित पवार ने कल यानी 2 जुलाई को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके अलावा पार्टी के आठ अन्य विधायक भी राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में शामिल हुए। इसी को देखते हुए अब वारिस पठान ने भाजपा पर निशाना साधा है।
क्या बोले वारिस पठान?
AIMIM राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, 'अजित पवार फिर से फडणवीस के पास गए। उनके साथ 30 विधायक भी गए। वे सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।एनसीपी महाराष्ट्र में बीजेपी की बी टीम बन गई है। शायद शरद पवार भी यही चाहते थे। पठान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एक वॉशिंग मशीन है। 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले का क्या होगा? पीएम मोदी ने दो दिन पहले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि एनसीपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है।'
अजित पवार ने किया दावा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही अजित पवार ने दावा किया कि सभी विधायक उनके साथ हैं और वे एक पार्टी के रूप में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हुए हैं।पवार ने कहा, 'हमारे पास सारे नंबर हैं। सभी विधायक मेरे साथ हैं। हम यहां एक पार्टी के रूप में हैं। हमने सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी सूचित कर दिया है। लोकतंत्र में बहुमत को महत्व दिया जाता है। हमारी पार्टी 24 साल पुरानी है और युवा नेतृत्व को आगे आना चाहिए।'