सुकांत मजूमदार की टिप्पणी पर महुआ मोइत्रा ने की माफी की मांग, बीजेपी बोली- फर्जी खबरें फैला रहीं टीएमसी नेता
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और TMC नेताओं के बीच जुबानी हमले जारी है। इस बीच बीजेपी ने TMC नेता महुआ मोइत्रा पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने ममता बनर्जी से महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई की मांग की है। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर एक टिप्पणी की थी। महुआ मोइत्रा ने बीजेपी नेता के बयान को महिला विरोधी बताया था।
एएनआई, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और TMC नेताओं के बीच जुबानी हमले जारी है। इस बीच बीजेपी ने TMC नेता महुआ मोइत्रा पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने ममता बनर्जी से महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा ने महुआ मोइत्रा पर की कार्रवाई की मांग
पश्चिम बंगाल भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी, आपकी भ्रष्ट और निष्कासित सांसद फर्जी खबरें फैला रही हैं। बंगाल के लोग जानना चाहते हैं कि आपने उन्हें पहले ही बर्खास्त क्यों नहीं किया? वह जिस हिंसा की संस्कृति के बारे में बोल रही हैं, वह टीएमसी द्वारा पेटेंट कराया जाता है। कृपया उन्हें याद दिलाएं कि कैसे आपके प्रशासन की मिलीभगत के कारण हिंसा के बाद सैकड़ों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया और इतनी ही संख्या में उनकी हत्या कर दी गई।
सुकांत मजूमदार के बयान पर भड़की TMC
दरअसल, पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर एक टिप्पणी की थी। सुकांत मजूमदार के इस बयान पर TMC नेता महुआ मोइत्रा ने हमला बोला। उन्होंने बीजेपी नेता के बयान को महिला विरोधी बताया था।
#WATCH | On West Bengal BJP President Sukanta Majumdar's statement, TMC leader Mahua Moitra says, "The head of the Bengal BJP who's also an MP has just publicly made a speech where he calls for physical violence to be used against the chief minister of Bengal Mamata Banerjee. It… pic.twitter.com/DzraGzYrSF
— ANI (@ANI) January 29, 2024