Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सेहत विभाग ने विश्व मलेरिया दिवस मनाया

सेहत विभाग द्वारा 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक एंटी मलेरिया सप्ताह मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 25 Apr 2022 06:08 PM (IST)
Hero Image
सेहत विभाग ने विश्व मलेरिया दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, बरनाला

सेहत विभाग द्वारा 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक एंटी मलेरिया सप्ताह मनाया जा रहा है। सेहत विभाग द्वारा कार्यकारी सिविल सर्जन डा. प्रवेश कुमार की प्रधानगी में हुई। इस वर्कशाप में सेहत विभाग के सभी जिला प्रोग्राम अफसर, मल्टीपर्पज सेहत वर्कर, विभिन्न स्कूलों में करवाए पेंटिग मुकाबलों के विजयी विद्यार्थभ् शामिल थे। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग द्वारा जिले में इस विशेष सप्ताह दौरान मलेरिया की रोकथाम के लिए ब्लॉक स्तरीय जागरूकता व सब सेंटरों व ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इन वर्कशापों में लेक्चर, पोस्टर मेकिग मुकाबले, फोक्स ग्रुप डिस्कशन करवाई गई।

डा. प्रवेश कुमार ने कहा कि मलेरिया की रोकथाम सबसे बड़ी जिम्मेवारी है। सेहत विभाग द्वारा चलाई इस मुहिम में अपना बनता योगदान दें।

जिला एपीडोमोलोजिस्ट डा. मनीश कुमार ने बताया कि मलेयिा मादा एनाफली•ा मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर साफ पानी में पनपता है व रात व सुबह के समय काटता है। कुलदीप सिंह मान ने कहा कि अपने आसपास खाली बर्तनों, पुराने टायरों आदि में पानी एकत्रित न होने दें। हेल्थ सुपरवाइजर गुरमेल सिंह ढिल्लों ने कहा कि रात को सोते समय मच्छरदानी, मच्छर भगाने की क्रीम आदि का उपयोग करें। वर्कशाप दौरान सेहत विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों के मध्य मुकाबले करवाए गए। पेंटिग मुकाबले के विजयी विद्यार्थियों का सम्मान विशेष तौर पर किया गया। इस मौके बचित्र सिंह, गुरप्रीत शैहणा, सुरिदर सिंह आदि उपस्थित थे ।