विकास की राह पर ट्राइसिटी, मेट्रो निर्माण से होगा कायाकल्प; बनवारी लाल ने राइट्स की DPR-AAR रिपोर्ट को दी मंजूरी
ट्राईसिटी में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर बीते छह अक्टूबर को प्रारंभिक रिपोर्ट को लेकर हुई बैठक में सुझावों के बाद रिपोर्ट को यूटी प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी मंजूरी दे दी है। अब राइट्स कंपनी फाइनल डीपीआर पर काम शुरू कर देगी। मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रारंभिक रिपोर्ट में पंजाब हरियाणा के सुझावों की रिपोर्ट को मंजूरी मिल गई है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 01:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Metro Project in Chandigarh: ट्राईसिटी में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर बीते छह अक्टूबर को प्रारंभिक रिपोर्ट को लेकर हुई बैठक में सुझावों के बाद रिपोर्ट को यूटी प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी मंजूरी दे दी है।
प्रशासक की अनुमति के बाद राइट्स कंपनी फाइनल डीपीआर पर काम शुरू कर देगी। जानकारी के अनुसार प्रशासक से प्रारंभिक संसोधित रिपोर्ट को मंजूरी के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) और अल्टनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट(एएआर) की फाइनल रिपोर्ट तैयार करने के लिए राइट्स कंपनी को हरी झंडी मिल गई है।
मेट्रो प्रोजेक्ट की दी पूरी जानकारी
इसी हफ्ते रिपोर्ट को राइट्स कंपनी को भेज दिया जाएगा। प्रशासक को भेजी गई रिपोर्ट में यूटी एडवाइ्जर डॉ.धर्मपाल की अध्यक्षता में पंजाब और हरियाणा सरकार के उच्च अधिकारियों द्वारा मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर दिए गए सुझावों को शामिल किया गया था।प्रशासक को भेजी गई रिपोर्ट में राइट्स कंपनी की ओर से दी गई प्रेजेंटेशन के बारे में विस्तार से बताया गया था। साथ ही मेट्रो के लिए स्टडी एरिया, कोरिडोर के लिए जमीन, मेट्रो रेल पॉलिसी के फीचर, मास रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम और प्रोजेक्ट के पूरे शेड्यूल के बारे में बताया गया। प्रशासक के सलाहकार डॉ धर्मपाल ने 6 अक्टूबर को हुई बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिटी प्रशासन के कुछ अन्य उच्च अधिकारी भी बैठक में मंगलवार को मौजूद थे।
रेलवे स्टेशन का नया प्लान भी राइट्स की स्टडी में शामिल होगा
मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर तैयार संसोधित प्रारंभिक रिपोर्ट में राइट्स को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के रिडेवलेपमेंट प्लान को मास रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम नेटवर्क में शामिल करने को कहा गया है। राइट्स ने भी इस मामले में कहा कि वह एमआरटीएस प्लानिंग में इसका खास ध्यान रखेगी।
यूटी एडवाइजर की ओर से राइट्स को सुझाव दिया गया है कि डीपीआर और एएआर तैयार करते हुए प्राइमरी डाटा और जानकारियों के लिए चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के नोडल ऑफिसर के साथ तालमेल बनाकर इक्कठा किया जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।