Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

National Ranking Tennis Championshipः आदित्य चौहान और साई महाजन ने जीता खिताब

लड़कियों के एकल वर्ग मुकाबले में साई महाजन ने राधा को एकतरफा मुकाबले में 6-1 और 6-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं डबल्स मुकाबले में राधा व अक्षिता की जोड़ी ने साई महाजन व रूबानी को 6-76-4 और 10-3 के अंतर से हराकर खिताब जीतने में सफल रही।

By Ankesh KumarEdited By: Updated: Fri, 26 Mar 2021 02:24 PM (IST)
Hero Image
रूट्स आयटा अंडर-16 नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी आयोजकों के साथ।

चंडीगढ़, जेएनएन। लड़कों के अंडर-16 आयु वर्ग के फाइनल मैच में टॉप वरीयता प्राप्त आदित्य चौहान ने सुखविंदर सिंह को 2-1 के अंतर से हराकर रूट्स आयटा अंडर-16 नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा किया। रूट्स टेनिस अकादमी जीरकपुर में आयोजित इस मुकाबले में आदित्य चौहान ने सुखविंदर को पहले सेट में 6-1 से मात देकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली।

इसके बाद दूसरे सेट में सुखविंदर सिंह ने शानदार वापसी करते हुए 6-3 से जीतकर मैच 1-1 की बराबरी कर ली। तीसरे सेट में आदित्य ने शानदार खेलते हुए सुखविंदर को एक तरफा मुकाबले में 6-0 से हराकर जीत दर्ज की। लड़कों के डबल्स मकुाबले में उमंग सिंह व हरविन सिंह की जोड़ी ने टॉप वरियता प्राप्त आदित्य और लक्ष्य गुप्ता की जोड़ी को 6-3 और 7-5 से हराकर खिताब जीता।

लड़कियों के एकल वर्ग मुकाबले में साई महाजन ने राधा को एकतरफा मुकाबले में 6-1 और 6-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं डबल्स मुकाबले में राधा व अक्षिता की जोड़ी ने साई महाजन व रूबानी को 6-7,6-4 और 10-3 के अंतर से हराकर खिताब जीतने में सफल रही।

इससे पहले लड़कियों के डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में राधा शारदा और अक्षिता विशिष्ठ की जोड़ी ने अक्षिधा शर्मा और शरावस्ती को एक तरफा मुकाबले में 6-1 और 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं दूसरे मुकाबले में सिया महाजन और रूबानी सिद्धू की जोड़ी ने तमन्ना वाली और गुरनाज तूर की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराकर जीता। टूर्नामेंट के आयोजकों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- Bharat Bandh 26 March: चंडीगढ़ में भारत बंद बेअसर; मोहाली, जीरकपुर में सड़कें जाम, देखें Photos

यह भी पढ़ें- Ambala firing case: अपनी कार से पेशी के लिए जाने वाला था राहुल, मौत खींच लाई चंडीगढ़

चंडीगढ़ की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें