Khelo India University Games में पंजाब यूनिवर्सिटी की बल्ले-बल्ले, बनी ओवरऑल चैंपियन; जानें कितने मेडल जीते
पंजाब यूनिवर्सिटी दूसरी बार ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफल हुई है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने इससे पहले 2020 में भी ओवरऑल का खिताब अपने नाम किया था। जबकि अब 2022-23 खेलो इंडिया में यूनिवर्सिटी ने फिर यह खिताब जीता है।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sat, 03 Jun 2023 10:24 PM (IST)
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022-23 में पंजाब यूनिवर्सिटी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 69 पदक हासिल कर अंक तालिका में पहले स्थान हासिल किया। जिसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पंजाब यूनिवर्सिटी के स्पोट्स डायरेक्टर डॉ. दलविंन्द्र सिंह ट्रॉफी लेने के लिए खुद लखनऊ पहुंच गए। पंजाब यूनिवर्सिटी दूसरी बार ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफल हुई है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने इससे पहले 2020 में भी ओवरऑल का खिताब अपने नाम किया था। जबकि अब 2022-23 खेलो इंडिया में यूनिवर्सिटी ने फिर यह खिताब जीता है।
पंजाब यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी 26 स्वर्ण, 17 रजत और 26 कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। पंजाब यूनिवर्सिटी के 211 खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में लिए भाग लिया था।
उत्तर प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पंजाब यूनिवर्सिटी के 211 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें 35-40 के करीब ऑफिशियल और कोच शामिल हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने कुश्ती, योगा, रोइंग, आर्चरी, जूडो, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, फेसिंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल, टेनिस, तैराकी, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिग, बास्केटबॉल और शूटिंग गेम्स में हिस्सा लिया था।
PU के खिलाड़ियों ने इन खेलो में झटके पदक
गेम्स के नाम - स्वर्ण पदक - रजत पदक - कांस्य पदक - कुल पदकशूटिंग 6 4 4 14तैराकी 2 2 2 06कुश्ती 1 1 1 03
बास्केटबॉल 0 0 1 01रोइंग 11 4 6 21एथलेटिक्स 3 1 1 05फेसिंग 0 3 1 04जूडो 1 0 4 05
आर्चरी 0 0 2 02बॉक्सिंग 2 1 2 05वेटलिफ्टिंग 0 1 0 01
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।