Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सामूहिक हनुमान चालीसा कर हिदुत्व की मजबूती पर की चर्चा

शिव नगर मंदिर में भारत बचाओ मंच की तरफ से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 22 Apr 2022 07:52 PM (IST)
Hero Image
सामूहिक हनुमान चालीसा कर हिदुत्व की मजबूती पर की चर्चा

जागरण संवाददाता, जालंधर : शिव नगर मंदिर में भारत बचाओ मंच की तरफ से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन हुआ। इसमें भारत बचाओ मंच के संयोजक मनोज नन्ना विशेष रूप से शामिल हुए। इससे पूर्व भगवान हनुमान की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का उच्चारण किया।

इस दौरान मनोज नन्हा ने कहा कि हिदुत्व की मजबूती के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए। इसके प्रथम पड़ाव में हिदू मंदिर एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय के अस्तित्व की मजबूती के लिए उसके साहित्य को मजबूत करना होगा। इसके लिए हिदू देवी-देवताओं के साहित्य का जन-जन तक प्रचार किया जा रहा है। इस मौके पर संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने प्रभु महिमा का गुणगान भी किया। इस अवसर पर पार्षद विक्की कालिया, अरुण कोहली, राम नरेश अग्रवाल, सूरज कालिया, अरुण कालड़ा, सोनू गुप्ता, आशीष अरोड़ा, कैप्टन कालिया, संजीव शर्मा, इंदरजीत झा, साहिल शर्मा, यश पहलवान सहित सदस्य मौजूद थे।