Move to Jagran APP

Jalandhar News: मकसूदां सब्जी मंडी में भारी हंगामा, गेट पर जड़ा ताला; जानें वजह

मकसूदां सब्जी मंडी में सोमवार की सुबह बहुत भारी हंगामा हुआ। मंडी में फड़ियों को ठेके पर दिए जाने का विरोध किया गया। मकसूदां सब्जी मंडी फड़ी एसोसिएशन ने मंडी के गेट पर पहले तो ताला जड़ा फिर रोष प्रदर्शन शुरू किया। मंडी बोर्ड को कहा गया कि वह जल्दी से जल्दी ठेका करे। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की तरफ से मनमर्जी से वसूली करने की धमकियां मिल रही है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 18 Mar 2024 09:03 AM (IST)
Hero Image
Jalandhar News: मकसूदां सब्जी मंडी में भारी हंगामा।
जागरण संवाददाता, जालंधर। मकसूदां सब्जी मंडी (Maqsudan Vegetable Market) में सोमवार की सुबह भारी हंगामा है। मंडी में फड़ियों को ठेके पर दिए जाने के विरोध में मकसूदां सब्जी मंडी फड़ी एसोसिएशन ने मंडी के गेट पर पहले तो ताला जड़ दिया। उसके बाद रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

फड़ी संचालकों का आरोप है कि जब फड़ियां मंडी पीछे वाले गेट के साथ शिफ्ट की गई थी तो मंडी बोर्ड ने इन्हें ठेके पर न देने का विश्वास जताया था।

जबकि चंद वर्ष बीतने के बाद अब इसे ठेके पर दे दिया गया है। जिसके चलते ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से वसूली करने की धमकियां मिल रही है।

ऐसे में मंडी बोर्ड को यह ठेका जल्द से जल्द रद्द करना चाहिए। प्रदर्शन कर रहे फड़ी एसोसिएशन के सदस्यों ने मंडी में प्रवेश कर रही गाड़ियों को रोका, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: Punjab News: पाकिस्तान के पूर्व विधायक ने किया CAA का समर्थन, कहा- विदेशों में अल्पसंख्यकों के देखें हालात

यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana: एक किलोवाट के पैनल पर मिलेगी 30 हजार की सब्सिडी, घर-घर जाकर सर्वे करेगा डाक विभाग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।