Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जयपुर में 100 निजी लॉकरों में 500 करोड़ रुपये का कालाधन, 50 किलो सोना भी रखा हुआ; भाजपा नेता का बड़ा आरोप

Jaipur News मीणा ने आरोप लगाया कि जयपुर में 100 निजी लॉकरों में 500 करोड़ रुपये का कालाधन और 50 किलोग्राम सोना रखा हुआ है और उन्होंने पुलिस से तिजोरियां खोलने की मांग की। सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मीना ने संवाददाताओं से कहा कि अगर मैं अभी नामों का खुलासा करता हूं तो लॉकर राजनीतिक दबाव में नहीं खोले जाएंगे।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Fri, 13 Oct 2023 03:28 PM (IST)
Hero Image
Jaipur News किरोड़ी मीणा ने लगाया बड़ा आरोप।

पीटीआई, जयपुर। Jaipur News भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने आज बड़ा खुलासा किया है। मीणा ने आरोप लगाया कि जयपुर में 100 निजी लॉकरों में 500 करोड़ रुपये का कालाधन और 50 किलोग्राम सोना रखा हुआ है और उन्होंने पुलिस से तिजोरियां खोलने की मांग की।

लॉकर किसके, ये नहीं बताया

मीणा ने यह खुलासा नहीं किया कि लॉकर किसके हैं। भाजपा नेता ने कहा,

वहां लगभग 100 लॉकर हैं जिनमें लगभग 500 करोड़ रुपये और 50 किलो सोना है। मैं तब तक गेट पर बैठूंगा जब तक पुलिस आकर लॉकर नहीं खोल देती।

सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मीना ने संवाददाताओं से कहा कि अगर मैं अभी नामों का खुलासा करता हूं, तो लॉकर राजनीतिक दबाव में नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने पिंक सिटी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और मीडिया से लॉकर तक उनके साथ चलने का अनुरोध किया।

वह उस इमारत में गए जहां उन्होंने दावा किया कि लॉकर मौजूद हैं और कहा कि जयपुर पुलिस को लॉकर खोलने चाहिए।