Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rajasthan: विधायक जी हो गए साइबर फ्रॉड के शिकार, ठगों ने बैंक खाते से उड़ाए 90 हजार

Rajasthan News राजस्थान में बसपा विधायक के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। कथित तौर पर विधायक के खाते से ठगों ने 90000 रुपये पार कर दिए। पहली बार में 20000 और दूसरी बार में 70000 की राशि उनके खाते से निकाली गई। विधायक ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 22 Aug 2024 05:06 PM (IST)
Hero Image
विधायक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (File Image)

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक के साथ कथित तौर पर 90,000 रुपये की धोखाधड़ी हुई है, जिसके बाद उन्होंने साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज कराया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी।

ज्योति नगर के सहायक उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने एजेंसी को बताया कि विधायक मनोज कुमार के खाते से 4 अगस्त को 20,000 रुपये कट गए। इसके बाद 20 अगस्त को 70,000 रुपये पार हो गए।

यूपीआई के माध्यम से हुआ फ्रॉड

अधिकारी के मुताबिक कुमार ने आरोप लगाया कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से उनके बैंक खाते से 90,000 रुपये की राशि धोखाधड़ी से काट ली गई, जिसके बाद बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।