Vasundhara Raje: वसुंधरा ने नए CM भजनलाल के सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद, दीया कुमारी ने छुए राजे के पैर; देखें Video
वसुंधरा सीएम पद की सबसे प्रबल दावेदार थी। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने पहली बार विधायक बने भजनलाल को सीएम बनाकर नए चेहरे को मौका देने का संदेश दिया है। सभी नेताओं ने आपस में हंसी-मजाक भी किया। दीया कुमारी ने पैर छूए तो वसुंधरा ने उन्हे भी आर्शीवाद दिया। दरअसल पिछले कुछ सालों से वसुंधरा और दीया के बीच नाराजगी है।
By Jagran NewsEdited By: Praveen Prasad SinghUpdated: Fri, 15 Dec 2023 10:04 PM (IST)
नरेन्द्र शर्मा, जयपुर। Vasundhara Raje राजस्थान में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को एकजुटता का संदेश दिया। नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और दोनों उप मुख्यमंत्रियों दीया कुमारी (Diya Kumari) व प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) शपथ ग्रहण करने के बाद शासन सचिवालय में कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे। भजनलाल को कार्यभार ग्रहण करवाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी सहित सभी वरिष्ठ नेता एक साथ शासन सचिवालय पहुंचे। वसुंधरा व शेखावत ने भजनलाल को कुर्सी पर बिठाया और फिर मिठाई खिलाई।
वसुंधरा ने भजनलाल के सिर पर हाथ रखकर आर्शीवाद दिया। इसके बाद भजनलाल ने वसुंधरा को मिठाई खिलाई। वहीं पूर्व प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ व दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस पर ताली बजाई।
मुख्यमंत्री पद के सभी दावेदारों के भजनलाल को कार्यभार ग्रहण करवाने पहुंचने का मकसद एकजुटता का संदेश देना था। सूत्रों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सीएम के सभी दावेदार नेताओं को भजनलाल को कार्यभार ग्रहण करवाने के लिए पहुंचने के निर्देश दिए थे। इनमें वसुंधरा का पहुंचना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।#WATCH | Jaipur | Rajasthan Deputy CM Diya Kumari greets CM Bhajanlal Sharma, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat and former CM Vasundhara Raje as she assumes her office. pic.twitter.com/875f9e0kxn
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 15, 2023
सीएम पद की प्रबल दावेदार थीं वसुंधरा
वसुंधरा सीएम पद की सबसे प्रबल दावेदार थी। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने पहली बार विधायक बने भजनलाल को सीएम बनाकर नए चेहरे को मौका देने का संदेश दिया है। सभी नेताओं ने आपस में हंसी-मजाक भी किया। दीया कुमारी ने पैर छूए तो वसुंधरा ने उन्हे भी आर्शीवाद दिया। दरअसल, पिछले कुछ सालों से वसुंधरा और दीया के बीच नाराजगी है।Vasundhara Raje: '...आपको ताली बजानी है', वसुंधरा समर्थक विधायकों से ऐसा क्यों बोले राजनाथ सिंह?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।