Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Sai Baba Ki Aarti: आज पूजा के समय करें साईं बाबा की आरती, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति

Sai Baba Ki Aarti धार्मिक मान्यता है कि गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा करने से साधक के सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। उनकी कृपा से साधक के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। अतः साधक श्रद्धा भाव से गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा और सेवा करते हैं। साईं बाबा की कृपा-दृष्टि पाने के लिए गुरुवार को पूजा के समय साईं बाबा की आरती जरूर करें।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 31 Aug 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
Sai Baba Ki Aarti: आज पूजा के समय करें साईं बाबा की आरती, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क | Sai Baba Ki Aarti: गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन साईं बाबा की भी पूजा-उपासना की जाती है। साधक साईं बाबा के निमित्त व्रत उपवास भी रखते हैं। धार्मिक मान्यता है कि गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा करने से साधक के सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। उनकी कृपा से साधक के सभी बिगड़े काम भी बन जाते हैं। अतः साधक श्रद्धा भाव से गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा और सेवा करते हैं। अगर आप भी साईं बाबा की कृपा-दृष्टि पाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन पूजा के समय साईं बाबा की आरती जरूर करें। साईं बाबा की आरती करने से व्यक्ति के सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं। आइए, साईं बाबा की आरती करें-

साईं बाबा की आरती

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥

शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे॥ ॐ जय...॥

दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।

फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥

कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे ॥ 

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावे

सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥

भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे ॥ 

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।

रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥

अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे ॥ 

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।

गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥

अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे ॥ 

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥

डिसक्लेमर-'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।