Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: घर बैठे ही ऑनलाइन भर सकते हैं बिजली बिल, नहीं करना पड़ेगा ज्यादा तामझाम

यूपी में ऑनलाइन बिजली बिल भरने की सुविधा मिलती है। अगर आप यूपी के निवासी हैं और ऑफलाइन बिजली बिल भरने के झंझट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ऑनलाइन बिजली बिल भरके इससे मुक्ति पाई जा सकती है। ऑनलाइन बिजली बिल भरने में ज्यादा तामझाम नहीं करना पड़ता है। बस इसके लिए कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 06 Aug 2024 09:30 PM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में तकरीबन 3 करोड़ घरों के पास बिजली बिल कनेक्शन है। इनमें अभी भी ज्यादातर ऐसे उपभोक्ता हैं जो ऑफलाइन ही बिजली बिल भरते हैं, लेकिन यूपी में ऑनलाइन बिजली बिल भरने की सुविधा भी मिलती है। अगर आप यूपी के निवासी हैं और ऑफलाइन बिजली बिल भरने के झंझट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ऑनलाइन बिजली बिल भरके इससे मुक्ति पाई जा सकती हैं। इस खबर में हम आपको ऑनलाइन बिजली भरने के पूरे प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं। 

यूपी में ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरें?

उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए आपको कुछ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1- सबसे पहले उपभोक्ताओं को https://www.uppclonline.com/ पर जाना होगा। इसके बाद लॉगिन और रजिस्टर का ऑप्शन आएगा।

स्टेप 2- अब वह एरिया सेलेक्ट करना है जहां से आपके यहां बिजली सप्लाई होती है।

(पूर्वांचल विदयुत वितरण निगम लिमिटेड, मध्यांचल विदयुत वितरण निगम लिमिटेड, दक्षिणांचल विदयुत वितरण निगम लिमिटेड, पश्चिमांचल विदयुत वितरण निगम लिमिटेड, कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड)

स्टेप 3- अब अकाउंट नंबर और बिल नंबर डालकर आगे बढ़ जाना है।

स्टेप 4- Continue पर क्लिक करते ही आपके बिजली बिल से जुड़ी तमाम जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

स्टेप 5- इसके बाद एक सिक्योरिटी क्वेशन का आंसर देना है और आगे बढ़ जाना है।

स्टेप 6- इस स्टेप Agree for Register वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा। यहां सबमिट करने के शुरुआती प्रोसेस पूरा हो चुका है।

स्टेप 7- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब बारी आती बिल भरने की। इसके लिए आपको फिर से यूपी सरकार की ऑफिशियल साइट पर आना होगा। यहां कुछ दिशा निर्देशों को पूरा करना होगा।

स्टेप 8- अब आपको वह ऑप्शन सेलेक्ट करना है जहां से आपको बिजली मिलती है। इसके बाद मोबाइल पर फिल करना है।

स्टेप 9- अब कुछ जोड़-घटाव सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद प्रॉसीड करना होगा।

स्टेप 10- अब यहां पे बिल का फाइनल ऑप्शन आएगा। इसी पेज बिजली बिल अमाउंट भी दिखेगा और पे नाउ पर क्लिक करके बिल भर पाएंगे।

यहां पेमेंट करने के कई ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

Paytm की मदद से कैसे भरें इलेक्ट्रिसिटी बिल

  • सबसे पहले पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  • यहां Electricity bills के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब जिस शहर का Electricity bill भरना चाहते हैं, उसके इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को चुनना होगा।
  • अब कंज्यूमर नंबर की फिल करना है और प्रॉसीड करना है।
  • सारी जानकारियों को भरने के बाद Get Bill पर क्लिक करना होगा।
  • इस स्क्रीन पर आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल की जानकारियों को देख सकते हैं।
  • Fast forward पर क्लिक करते हैं तो पेटीएम बैलेंस से बिल पे कर सकते हैं।
  • Proceed To Pay पर टैप कर बिल को पे कर सकते हैं।

Google Pay से भर सकते हैं इलेक्ट्रिसिटी बिल

  • सबसे पहले गूगल पे ऐप ओपन करें।
  • ऐप में New payment ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Bill Payments ऑप्शन पर टैप करना है।
  • यहां Electricity टैब को सेलेक्ट करना है।
  • अब बिल के लिए उस एरिया को सेलेक्ट करना है, जहां से आपको बिजली बिल मिलती है।
  • कंज्यूमर अकाउंट को लिंक करना होगा।
  • अमाउंट एंटर करने के साथ बिल पे कर सकते हैं। इसके लिए यूपीआई पिन इस्तेमाल करना होगा।