Google Cloud के साथ मिलेगा Airtel ग्राहकों को क्लाउड सॉल्यूशन, दोनों कंपनियों ने की साझेदारी
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने ग्राहकों को क्लाउड सॉल्यूशन देने के लिए गूगल क्लाउड (Google Cloud) के साथ पार्टनरशिप की है। सोमवार को एक जॉइन्ट स्टेटमेंट में यह जानकारी दी गई। इस पार्टनरशिप के साथ इंडस्ट्री लीडिंग AI/ML solutions को एआई टेक्नोलॉजी के साथ डेवलप करने में मदद मिलेगी। जिसे एयरटेल अपने खुद के लार्ज डेटा के साथ ट्रेन कर सकेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने ग्राहकों को क्लाउड सॉल्यूशन देने के लिए गूगल क्लाउड (Google Cloud) के साथ पार्टनरशिप की है। सोमवार को एक जॉइन्ट स्टेटमेंट में यह जानकारी दी गई।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के ग्राहकों को इस पार्टनरशिप के साथ गूगल क्लाउड से लेकर फास्ट ट्रैक क्लाउड अडॉप्शन तक क्लाउड सॉल्यूशन मिलेगा।
दोनों कंपनियां मिलकर करेंगी बेहतर काम
इन दोनों कंपनियों के साथ मिलकर काम करने के साथ कनेक्टिविटी और एआई टेक्नोलॉजी को लेकर बेहतर काम करेंगी।इस पार्टनरशिप के साथ इंडस्ट्री लीडिंग AI/ML solutions को एआई टेक्नोलॉजी के साथ डेवलप करने में मदद मिलेगी। जिसे एयरटेल अपने खुद के लार्ज डेटा के साथ ट्रेन कर सकेगा।
दोनों कंपनियां एयरटेल कनेक्टिविटी और डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों को गूगल क्लाउड की एआई टेक्नोलॉजी के साथ जॉइंट-गो-टू मार्केट पर एक साथ काम करेंगी।