Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honor की नई स्मार्टफोन सीरीज पावरफुल Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर से होगी लैस, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Honor अपनी लेटेस्ट मैजिक 3 सीरीज के तहत Honor Magic 3 और Honor Magic 3 Pro को लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही एक रिपोर्ट से दोनों डिवाइस के प्रोसेसर की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Mon, 19 Jul 2021 01:10 PM (IST)
Hero Image
Honor के स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर (Honor) अपनी लेटेस्ट मैजिक 3 (Magic 3) स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है। इस अगामी सीरीज के तहत मैजिक 3 (Magic 3) और मैजिग 3 प्रो (Magic 3 Pro) को अगले महीने ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। इस सीरीज से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि मैजिक 3 सीरीज के दोनों हैंडसेट में क्वालकॉम का नया पावरफुल प्रोसेसर होगा।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपकमिंग ऑनर मैजिक 3 स्मार्टफोन सीरीज में क्वालकॉम का Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर देगी, जो इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले डिवाइस की परफॉर्मेंस को बढ़ा देगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Honor Magic 3 की संभावित स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो Honor Magic 3 स्मार्टफोन में वॉटरफॉल स्क्रीन के साथ डुअल पंच-होल दिया जाएगा। इसका रिजॉल्यूशन 2772 x 1344 पिक्सल होगा। साथ ही इसमें 12GB रैम और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि, सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा पावरबैकअप के लिए अगामी डिवाइस में दमदार बैटरी दी जा सकती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Honor Magic 3 Pro के संभावित फीचर्स

Honor Magic 3 Pro स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है। इसके साथ ही अगामी स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन कैमरा और Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी से लैस हो सकता है। इसकी बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Honor Magic 3 और Honor Magic 3 Pro की कीमत

ऑनर ने अभी तक मैजिक 3 स्मार्टफोन सीरीज की कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन लीक्स की मानें तो Honor Magic 3 और Honor Magic 3 Pro स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।

पिछले महीने लॉन्च किया यह फिटनेस बैंड

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में Honor Band 6 को लॉन्च किया था। इस फिटनेस बैंड की कीमत 3,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो Honor Band 6 में 1.47 इंच का टच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और SpO2 सेंसर मिलेगा। साथ ही इसमें 180mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देती है।