Move to Jagran APP

गलती से फोन की फोटो हो गई हैं डिलीट, तो बिना थर्ड पार्टी ऐप के ऐसे करें रिस्टोर, जानिए पूरा प्रोसेस

Google Photos Restore अगर आपकी Google Photos गलती से डिलीट हो गई हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है उसे दोबारा हासिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे डिलीट हुए फोटो को फिर से वापस पा सकते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sun, 10 Oct 2021 07:56 AM (IST)
Hero Image
यह Google Photos की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Photo Restore: मौजूदा वक्त में ज्यादातर लोग Google Photos ऐप का इस्तेमाल करते हैं। Google Photos ऐप में मुफ्त ऑनलाइन फोटो बैकअप की सुविधा मिलती है। Google Photos को वेब वर्जन पर भी एक्सेस किया जा सकता है। लेकिन अगर आपकी Google Photos गलती से डिलीट हो गई हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है, उसे दोबारा हासिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे डिलीट हुए फोटो को फिर से वापस पा सकते हैं। बता दें कि एक बार डिलीट हुई फोटो और वीडियो को 60 दिनों के भीतर ही रिस्टोर किया जा सकेगा।

कैसे एंड्राइड फोन में फोटो करें रिस्टोर

  • एंड्राइड वर्जन में Google Photos में डिलीट हुए फोटो को वापस पाने के लिए सबसे पहले आपको Google Photos को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर में हैमबर्गर आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद ट्रैश ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर आप जिन फोटो को रिस्टोर करना चाहते हैं, उन्हें लॉन्ग प्रेस करके सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद रिस्टोर बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह डिलीट फोटो को रिस्टोर किया जा सकेगा।
कैसे iPhone में रिस्टोर करें Google Photos

  • iOS डिवाइस में भी सबसे पहले Google Photos को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर में हैमबर्गर आइकन पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद बिन ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर टॉप में लेफ्ट होरिजोंटल थ्री डोट पर टैप करना होगा
  • इसके बाद सेलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर फोटो को सेलेक्ट करना होगा। और काम पूरा होने के बाद फोटो को रिस्टोर किया जा सकेगा। इस तरह फोटो को रिस्टोर कर पाएंगे।
कैसे वेब वर्जन में रिस्टोर करें Google Photos

  • सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप पर ब्राउजर में https://photos.google.com/ लिंक पर जाकर वेब पर गूगल फोटो को ओपन करना होगा।
  • इस प्रोसेस के लिए सबसे पहले अपनी गूगल आईडी से लॉगिन कीजिए।
  • होमपेज पर जाकर टॉप लेफ्ट कॉर्नर में जाकर हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ट्रैश ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। फिर जिन फोटो को आप रिकवर करना चाहते है तो उन्हें सेलेक्ट करें।
  • यह पूरा होने के बाद टॉप राइट साइड रिस्टोर बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह फोटो को रिस्टोर कर पाएंगे।