Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Instagram ने पेश किए नए फीचर्स, Reels और पोस्ट को मिले नए एडिटिंग टूल और फिल्टर, यहां जानें सारी डिटेल

इंस्टाग्राम अपने कस्टमर्स के लिए नए फीचर्स और टूल लाता रहता है ताकि यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस मिल सकें। फिलहाल कंपनी ने Reels और पोस्ट के लिए कुछ फीचर्स पेश किए है। रील्स के लिए कंपनी ने कुछ एडिटिंग टूल पेश किए हैं। वहीं मेटा ने पोस्ट के लिए कुछ नए फिल्टर्स पेश किए है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 16 Nov 2023 04:42 PM (IST)
Hero Image
Instagram पर मिलेंगे नए फीचर्स (जागरण फोटो)

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में लाखों लोग मेटा के फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram का इस्तेमाल करते हैं। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आपको अपने खास पलों के लोगों के साथ शेयर करने का अवसर मिलता है।

मेटा का ये प्लेटफॉर्म यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स और अपडेट को पेश करता रहा है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए इंस्टाग्राम ने कई नए फीचर्स पेश किए हैं। कंपनी ने बताया कि वह फोटो, रील्स और स्टोरीज को बेहतर ढ़ग से बनाने और पोस्ट करने के लिए इनसाइट्स पेश किए है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मिलेंगे नए फिल्टर्स

  • मेटा ने अपने यूजर्स के लिए ऐप में नए फिल्टर पेश किए हैं। इसके अलावा आपको ऐसे अपडेट भी मिल रहे हैं जो यूजर्स को एडिट्ंग नए टूल पाने में मदद कर सकते हैं।
  • ऐप आपको कस्टम स्टिकर बनाने में मदद करने की सुविधा पर काम कर रहा है, जिसके लिए आप अपने डिवाइस के कैमरे या इंस्टाग्राम के फोटो वीडियो को अपडेट कर सकते हैं।
  • कंपनी ने इसकी जानकारी दी की ये फीचर्स कंपनी के एनीथिंग एआई मॉडल से सिखती है।

यह  भी पढ़ें - Internet की जमाने में काम आएंगे ये खास टिप्स, कभी नहीं फंसेंगे स्कैमर्स के जाल में ..

रील्स में है एडिटिंग टूल

  • इंस्टाग्राम ने रील्स के लिए बेहतर ऑप्शन और ए़डिटिंग टूल को पेश किया है, जो यूजर्स को अलग-अलग क्लिप को स्केल करने, क्रॉप करने और रोटेट करने की क्षमता का टेस्टिंग कर रहा है।
  • इसमें जल्द ही आपको undo और Redo जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
  • इन एडिटिंग टूल्स की जानकारी प्लेटफार्म के हेड ने अपने शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है।

  • कुछ फीचर्स ऐसे है,जो अभी टेस्टिंग फेज में है, जिसमें Reels मे ऑडियो के साथ क्लिप को जोड़ना शामिल है।
  • इसके अलावा जल्द ही इंस्टाग्राम आपको ऑडियो ब्राउजर या ट्रेंडिंग ऑडियो को एक्सेस करने के नए तरीके देगा, जिसका परीक्षण कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

आने वाले महीनों में, इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए रिटेंशन चार्ट के साथ हर समय अपनी रील्स पर लोगों की उपस्थिति की जानकारी देने वाले फीचर को पेश करेगा।

यह भी पढ़ें - बिना Instagram डिलीट किए भी कर पाएंगे Threads का अकाउंट रिमूव, ये है पूरी प्रोसेस