Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OnePlus ने लॉन्च किया एंड्राइड 12 बीटा प्रोग्राम, इन स्मार्टफोन यूजर्स को होगा फायदा

बीटा टेस्टिंग में शामिल होने वाले लोगों को एक नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) भी साइन करना होगा। OnePlus भी इस प्रोग्राम का एक मेंबर होगा। इसके अतिरिक्त OnePlus की तरफ से वादा किया गया है कि उसकी तरफ से बेस्ट परफॉमर को गिफ्ट दिया जाएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Wed, 17 Nov 2021 12:12 AM (IST)
Hero Image
यह OnePlus की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, आइएएनएस। स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus की तरफ से बीटा टेस्टिंग के लिए एंड्राइड 12 को लॉन्च कर दिया गया है। लेटेस्ट एंड्राइड 12 बेस्ड OxygenOS 12 को OnPlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T पर टेस्ट किया जाएगा। यह एक शॉर्ट टर्म क्लोज बीटी टेस्ट होगा, जहां पार्टिसिपेंट के लिए एक नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट करना जरूरी होगा। एंड्राइड 12 बीटा टेस्टिंगग के लिए OnePlus 8T के 200 लोगों को इनवाइट किया गया है। इसी तरह से OnePlus 8 और OnePlus 8 के भी 200 लोगों को बीटा टेस्टिंग के लिए बुलाया गया है।

टेस्टिंग के लिए बनाया गया क्लोज्ड ग्रुप

यह OnePlus स्टॉफ का एक क्लोज ग्रुप होगा, जो बीटा टेस्टिंग करेगा। इस ग्रुप को एक OnePlus कम्यूनिटी मेंबर्स को आपस में जोड़कर बनाया गया है। जिससे बीटा-टेस्टिंग को सिक्योर बनाया जा सके। OnePlus की तरफ से ग्रुप को काफी सीक्रेट रखा गया हैं जिससे इसकी ऑफिशियल डिटेल को लीक ना किया जा सके। वरना यह OnePlus स्मार्टफोन के लिए हैंकिंग, साइबर फ्रॉड जैसी गतिविधियों की वजह बन सकता है।

OnePlus की तरफ से दिया जाएगा गिफ्ट वाउचर 

बीटा टेस्टिंग में शामिल होने वाले लोगों को एक नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) भी साइन करना होगा। OnePlus भी इस प्रोग्राम का एक मेंबर होगा। इसके अतिरिक्त OnePlus की तरफ से वादा किया गया है कि उसकी तरफ से बेस्ट परफॉमर को गिफ्ट दिया जाएगा।

OnePus Pac-Man Edition 

OnePlus की तरफ से हाल ही में OnePlus Nord 2 x Pac-Man एडिशन को भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी के बयान के मुताबिक Pac-Man वेरिएंट को 12 GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 37,999 रुपये है। हालांकि कंपनी की तरफ से फोन की बिक्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। OnePlus Nord 2 x PAC-MAN एडिशन गेम्स, चैलेंज्स, साथ ही तमात तरह के PAC-MAn कंटेंट के साथ आएगा।