Move to Jagran APP

70W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी वाली Tecno की ये नई सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगी कई खूबियां

Tecno अपनी नई सीरीज Camon 30 को जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि इस लाइनअप को देश में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि 4 मॉडल्स में से कौन-कौन से डिवाइस भारत में लॉन्च होंगे। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Fri, 10 May 2024 09:38 AM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 09:38 AM (IST)
Tecno Camon 30 सीरीज को जल्द किया जाएगा लॉन्च, यहां जानें जरूरी डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए जानी-मानी कंपनी Tecno अपनी नई सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हम आपको बता दें कि टेक्नो अपनी नई सीरीज Camon 30 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

loksabha election banner

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए देश में इस नए लाइनअप के लॉन्च की पुष्टि की है। हालांकि, Tecno ने यह नहीं बताया कि कौन से मॉडल भारत में लॉन्च होंगे। आपको बता दें कि इस सीरीज में 4 फोन- Tecno Camon 30, Camon 30 5G, Camon 30 Pro 5G, और Camon 30 Premier 5G शामिल है।

Tecno Camon 30 सीरीज

  • आपको बता दें कि इस साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में फोन का ग्लोबल लेबल पर पेश किया है। इसके बाद में इस बेस और प्रो वेरिएंट को नाइजीरिया में भी पेश किया गया था।
  • अब Tecno Mobile India ने लॉन्च की तारीख का खुलासा किए बिना X पर एक पोस्ट के माध्यम से भारत में Tecno Camon 30 सीरीज के लॉन्च की घोषणा की है।
  • पोस्ट में एक वीडियो पेश किया गया था, जिसमें बताया गया कि फोन सोनी लिटिया कैमरे के साथ आ सकता है।
  • सोशल मीडिया हैंडल पर एक अन्य टीजर में आगामी मॉडलों में से एक को ब्लैक विगन लेदर मिल सकता है।
  • एक्स पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो टीजर में Tecno Camon 30 सीरीज मॉडल के डिजाइन से पता चलता है कि हैंडसेट का भारतीय वर्जन उनके वैश्विक मॉडल्स के समान होगा।
  • उम्मीद की जा रही है कि इस महीने देश में फोन का अनावरण किया जा सकता है और लॉन्च के करीब हमें उनके बारे में और अधिक जानने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- BGMI 3.2 Update: बीजीएमआई यूजर्स को जल्द मिलेगा नया अपडेट, मिलेंगे नए मोड और जबरदस्त फीचर्स

Tecno Camon 30 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

  • Tecno Camon 30 4G में आपको मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट और 5G वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर मिलता है।
  • वहीं Camon 30 Pro 5G और Camon 30 Premier 5G मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर मिल सकता है। इनमें 70W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है।
  • कैमरा की बात करें तो Tecno Camon 30 के 4G और 5G दोनों वेरिएंट में 50MP का प्राइमरी सेंसर और डुअल रियर फ्लैश यूनिट के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है।
  • वही Tecno Camon Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-50MP वाइड-एंगल लेंस सेंसर और 2MP का सेंसर है।
  • Tecno Camon 30 Pro 5G ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दूसरा 50MP सेंसर और तीसरा 50MP सेंसर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- Amazon Fire TV Stick 4K भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.