Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tecno ला रहा नया बजट स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे दमदार स्पेसिफिकेशन

टेक्नो जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। Tecno Spark 30 4G के नाम से लाए जा रहे फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसमें पावर के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी होगी। इसकी कीमत भी बजट में ही रहने की उम्मीद है। इसके बारे में फिलहाल टेक्नो ने ऑफिशियली कुछ भी जानकारी कन्फर्म नहीं दी है।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 17 Sep 2024 05:53 PM (IST)
Hero Image
लॉन्च से पहले टेक्नो स्पार्क 30 4G का डिजाइन सामने आया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो अपनी स्पार्क सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लाने की प्लानिंग कर रहा है। फिलहाल इसके बारे में कंपनी ने तो कुछ नहीं बताया, लेकिन अपकमिंग फोन के बारे में ज्यादातर डिटेल सामने आ चुकी है। Tecno Spark 30 4G के नाम से लाए जा रहे फोन में 90 हर्टज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले दी जाएगी। फोन बैक पैनल पर 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

सामने आया फोन का डिजाइन

लॉन्च से पहले टेक्नो स्पार्क 30 4G का डिजाइन सामने आया है। इसमें सर्कुलर डिजाइन एलिमेंट के साथ कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें दो कैमरा सेंसर होंगे तो एक एलईडी लाइट होगी। अपकमिंग स्मार्टफोन के रियर पैनल में नीचे की तरफ ब्रांड नाम TECNO SPARK लिखा हुआ है। Tecno Spark 30 4G को ऑर्बिट ब्लैक और ऑर्बिट व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

टेक्नो स्पार्क 30 4G के स्पेक्स (एक्सपेक्टेड)

डिस्प्ले: रिपोर्ट के अनुसार टेक्नो स्पार्क 30 4G में 90hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच HD+ डिस्प्ले मिलेगी।

चिपसेट: टेक्नो फोन में मीडियाटेक हीलियो G91 प्रोसेसर मिलेगा। यही चिपसेट रेडमी 13 4G और आईटेल S24 जैसे बजट फोन में भी इस्तेमाल किया गया है।

रैम और स्टोरेज- स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी जाएगी। इसमें 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी मिलेगा।

कैमरा: टेक्नो स्पार्क 30 4G में क्वाड फ्लैश सेटअप के साथ 64MP AI डुअल रियर कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।

सॉफ्टवेयर: टेक्नो स्पार्क 30 4G एंड्रॉइड 14 बेस्ड HiOS पर काम करेगा।

बैटरी, चार्जिंग: इसमें 18W वायर्ड चार्जिंग साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट शामिल होने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें- 108MP कैमरा के साथ आ रहा Honor 200 Lite 5G, दमदार हैं स्पेक्स