Weather Forecast: पश्चिमी यूपी में बरसात और हवा की सटीक जानकारी अलीगढ़ से मिलेगी, यूपी सरकार वेदर डाप्लर रडार करेगी स्थापित
UP Weather Forecast पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मौसम का सटीक पूर्वानुमान देगा अलीगढ़। एसडीएम कोल को नोडल अधिकारी बनाया है। इस डाप्लर से हाथरस एटा कासगंज मथुरा आगरा बदायूं बुलंदशहर संभल जिले लाभान्वित होंगे। रडार की खरीद व उसे स्थापित करने का काम मौसम विभाग करेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए अभी तक मौसम का पूर्वानुमान बिहार राज्य से मिलता है।
जागरण संवाददाता, (सुरजीत पुंढीर), अलीगढ़। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम की सटीक भविष्यवाणी अलीगढ़ से होगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए वेदर डाप्लर रडार स्थापित करने का निर्णय लिया है। इससे 100 किमी के आसपास की बरसात व हवा की तीन-चार घंटे पहले जानकारी मिल सकेगी। डाप्लर रडार के लिए प्रशासन ने पनेठी में 900 वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया है। जल्द ही रडार स्थापित कर दिया जाएगा।
अलीगढ़ के साथ ही लखनऊ, झांसी, आजमगढ़ व वाराणसी में भी वेदर रडार स्थापित की जा रही है। नई दिल्ली स्थित मौसम विभाग इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहा है। पश्चिमी जिलों का पूर्वानुमान दिल्ली के मौसम विभाग से मिलता है।
अभी तक पटना से आता है पूर्वानुमान
पूर्वी उप्र के हिस्से का पूर्वानुमान पटना (बिहार) में स्थित डाप्लर रडार से लिया जाता है। अधिकतर डाप्लर रडार जिलों से दूर होने के कारण सटीक पूर्वानुमान नहीं मिल पाता है। इसलिए मौसम विभाग, नई दिल्ली के सहयोग से प्रदेश सरकार ने आपदाओं में जनहानि व धनहानि रोकने के लिए डाप्लर रडार स्थापित करने का निर्णय लिया है। राहत आयुक्त कार्यालय को इसका जिम्मा मिला है।ये भी पढ़ेंः Weather Update: UP के 50 जिलों में कोहरा का अलर्ट, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट, मेरठ और मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड
अलीगढ़ में पहले चरण में लगेगा रडार
पहले चरण में अलीगढ़ में डाप्लर रडार लगेगा। जिस पर 15 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी। एडीएम वित्त व राजस्व मीनू राणा ने मुताबिक सरकार ने वेदर डाप्लर रडार लगाने के साथ ही आटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) और आटोमेटिक रेन गेज (एआरजी) लगाने का भी निर्णय लिया है। इसमें तहसील स्तर पर एडब्ल्यूएस व ब्लाक स्तर पर एआरजी लगाए जाएंगे। जिले में पांच तहसील और 12 ब्लाक हैं।ये भी पढ़ेंः UP News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शव को रात भर रौंदते रहे वाहन, किलोमीटर तक बिखरे चिथड़े, पुलिस के खाेखले दावे की खुली पोल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।