Ambedkar Nagar News: डॉक्टर दंपति समेत चार पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज, दो गिरफ्तार
बलईपुर गांव की बिंदू देवी अपने पति दीपक चौधरी संग महरुआ बाजार में वर्षों से क्लीनिक चलाती हैं। तत्समय से ही उस पर गंभीर आरोपों के तहत मुकदमे दर्ज होते रहे। गत वर्ष मई माह में महरुआ कस्बे की महिला चंदा देवी ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध भ्रूण हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित दीपक जमानत पर बाहर आया था।
संवाद सूत्र, भीटी/जलालपुर (अंबेडकरनगर)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस ने अप्रशिक्षित चिकित्सक दंपति समेत चार के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया है। इसमें चिकित्सक समेत दो को गिरफ्तार किया। महिला चिकित्सक पहले से जेल में है, जबकि फरार गैंगस्टर की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
महरुआ के बलईपुर गांव की बिंदू देवी अपने पति दीपक चौधरी संग महरुआ बाजार में वर्षों से क्लीनिक चलाती हैं। तत्समय से ही उस पर गंभीर आरोपों के तहत मुकदमे दर्ज होते रहे। गत वर्ष मई माह में महरुआ कस्बे की महिला चंदा देवी ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध भ्रूण हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित दीपक जमानत पर बाहर आया था। तत्समय नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने गैंग चार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। गुरुवार को डीएम का अनुमोदन मिल गया।
गुरुवार की रात पुलिस ने दोनों के विरुद्ध गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया। गैंग लीडर महिला पहले से ही जेल में निरुद्ध हैं। महरुआ में इसके विरुद्ध भ्रूण हत्या, धोखाधड़ी, धन हड़पने, बलवा, मारपीट, धमकी आदि के चार मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया।
कटका के बनपुरवा के मो. अजीज और भवानीपट्टी के मनीष कुमार यादव गैंग चलाकर भूमि पर अवैध कब्जा, धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं। मो. अजीज और मनीष कुमार यादव क्षेत्र में कागजात में हेराफेरी कर भूमि खरीदने और बेचने का काम करते है। इनका नाम धोखाधड़ी और जालसाजी में तब प्रकाश में आया, जब गत वर्ष 29 नवंबर को भियांव गांव के सद्दाम ने एक चिटफंड कंपनी के निदेशक और एजेंट के विरुद्ध योजना में रुपया जमा कर वापसा न करने के कारण मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में दोनों लोगों के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया।
अभ्यस्त अपराधी होने के कारण आमजन डर के कारण इनके विरुद्ध कुछ कहने को तैयार नहीं है। पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की। पुलिस ने गैंग के मुख्य आरोपित मो. अजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मनीष कुमार यादव की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
नौ वाहनों का चालान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने 249 वाहनों की चेकिंग की, इसमें नौ वाहनों का चालान किया गया। साथ ही नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की हिदायत दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।