UP News : जंगल में घास काटने गई थी महिला, बहुत देर तक नहीं आई वापस- मौके पर जाकर देखा तो नजारा देख उड़े होश
किसान खेत देखने के लिए पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हादसे से हर कोई हतप्रभ हैं। गांव में मातम पसरा है। मृतका की एक बेटी खुशबू के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है। उपनिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पति पतिराम वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
संसू, सम्मनपुर। धान की सिंचाई के लिए खेत में बिछाए गए केबल में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से घास काटने गई महिला की मौत हो गई। घटना से स्वजन में कोहराम मचा है।
एहिया कमालपुर गांव के शिवमूरत वर्मा कटिया कनेक्शन लगाकर टुल्लू पंप से खेत की सिंचाई कर रहे थे। खेत में बिछाया गई बिजली का केबल कहीं कटी थी। शाम करीब तीन बजे गांव की पार्वती वर्मा पशुओं के चारे के लिए खेत की तरफ घास काटने गईं थी। वह खेत में बिछाए गए केबल में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई, इससे मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
किसान खेत देखने के लिए पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हादसे से हर कोई हतप्रभ हैं। गांव में मातम पसरा है। मृतका की एक बेटी खुशबू के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है। उपनिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पति पतिराम वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
अकबरपुर के मीरानपुर मुहल्ला के मो. अतीक की तहसील तिराहे पर हनुमान मंदिर के निकट साइकिल मरम्मत की दुकान है। उसने गुरुवार को दोपहर अज्ञात कारणों से घर में दुपट्टे से बने फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के दो बच्चे हैं, जिनका रो-रो कर हाल बेहाल है। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए स्वजन से पूछताछ की। निरीक्षक बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Leopard Attack : बछड़े को उठा ले गया तेंदुआ, गन्ने के खेत में मिला अधखाया शव- ग्रामीणों में दहशत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।