Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: ट्रकों से वसूली के मामले में फरार पूर्व चौकी प्रभारी सहित छह आरोपितों पर इनाम घोषित, 21 जा चुके हैं जेल

कोर्ट ने फरार चल रहे तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इस बीच आरोपित सिपाही बलराम सिंह ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है जबकि पूर्व चौकी प्रभारी और एक अन्य सिपाही फरार चल रहे हैं। लगातार दबिश दी जा रही है। नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इसके बाद भी हाजिर नहीं हो रहे हैं तो इनाम घोषित किया जाएगा।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 29 Aug 2024 10:13 PM (IST)
Hero Image
एसपी विक्रांत वीर ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जागरण

 जागरण संवाददाता, बलिया। उत्तर-प्रदेश और बिहार की सीमा पर ट्रकों से हो रही अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहे पूर्व चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राजेश कुमार प्रभाकर और आरक्षी दीपक कुमार मिश्र के साथ ही चार दलालों पर एसपी विक्रांत वीर ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआइजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण की टीम ने 24 जुलाई को भरौली चेकपोस्ट पर छापेमारी कर दो पुलिसकर्मियों के अलावा 16 दलालों को गिरफ्तार किया था, तीन सिपाही फरार हो गए थे।

नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल और कोरंटाडीह के चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर सहित सात पुलिसकर्मियों के अलावा 16 दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में अब तक तत्कालीन नरही थानाध्यक्ष के अलावा 21 आरोपित जेल जा चुके हैं जबकि पूर्व चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर सहित तीन पुलिसकर्मी फरार चल रहे थे।

इसे भी पढ़ें-बहराइच में पकड़े गए आदमखोर भेड़िया को लाया गया गोरखपुर चिड़ियाघर

कोर्ट ने फरार पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पिछले दिनों आरोपित सिपाही बलराम सिंह ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। पूर्व चौकी प्रभारी और आरक्षी दीपक कुमार मिश्र के अलावा बक्सर (बिहार) निवासी टनमन ऊर्फ चंदन, अमित बिंद, नरही, संजय यादव, गोलू राय अब भी फरार हैं। एसपी ने बताया कि फरार चल रहे आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़ें-नेपाल के रास्ते चीन भेजा जा रहा भारत का लाल चंदन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट