Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेलार्थियों से गुलजार रहे रेलवे स्टेशन

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा घाटों पर उमड़ने वाली मेलार्थियों की भीड़ से जहां पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुररोड, जंगीगंज, अहिमनपुर, माधो¨सह, कटका, कछवां, भीटी, हंडिया व हाल्ट सरायजगदीश व अतरौरा काफी गुलजार बने रहे। जहां रुकने वालीं पैसेंजर ट्रेने ओवरफुल रहीं। तो वहीं मेल तथा एक्सप्रेस के स्टापेज स्टेशन ज्ञानपुररोड पर रुकने वाली ट्रेनों में बैठने तक की जगह नहीं मिली। सुरक्षा की ²ष्टि से जीआरपी व आरपीएफ के जवान किसी अनहोनी को

By JagranEdited By: Updated: Fri, 23 Nov 2018 07:37 PM (IST)
Hero Image
मेलार्थियों से गुलजार रहे रेलवे स्टेशन

गोपीगंज (भदोही) : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा घाटों पर उमड़ने वाली मेलार्थियों की भीड़ से जहां पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुररोड, जंगीगंज, अहिमनपुर, माधो¨सह, कटका, कछवां, भीटी, हंडिया व हाल्ट सरायजगदीश व अतरौरा गुलजार बने रहे। पैसेंजर ट्रेने ओवरफुल रहीं। मेल तथा एक्सप्रेस के स्टापेज स्टेशन ज्ञानपुररोड पर रुकने वाली ट्रेनों में बैठने तक की जगह नहीं मिली। सुरक्षा की ²ष्टि से जीआरपी व आरपीएफ के जवान नजर गड़ाए रहे। भीड़ अधिक होने से गेटों पर ट्रेनों को काशन के सहारे चलाया जाता रहा। स्टेशन मास्टर महानंद ने बताया कि रामपुर घाट का रेलवे क्रा¨सग पर भारी भीड़ के कारण कोलकाता से चलकर वाराणसी होते हुए प्रयागराज जाने वाली 12333 डाउन विभूति एक्सप्रेस को स्टेशन काशन देकर गुजारा गया। इसी तरह इलाहाबाद से आ रही सुपरफास्ट दानापुर 12791 को भी काशन के सहारे ही रामपुर घाट रोड तथा मीरजापुर-चील्हरोड क्रा¨सग पर पास कराया गया। बताया जाता है कि गंगा स्नान को लेकर भारी भीड़ जबरन फाटक बंद होने के बावजूद सड़क पार कर रही थी। जबकि निर्धारित समय पर विभूति एक्सप्रेस व दानापुर सुपरफास्ट गाड़िया समय से ज्ञानपुर स्टेशन पर पहुंची थीं। रेलवे पुलिस व कर्मचारियों के सहयोग से दोनों ट्रेनों को काशन पर पास करा कर किसी अनहोनी से बचाया गया।