Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बच्चों की बनाईं राखी सैनिकों के हाथों में सजेगी

बच्चों की बनाई राखी भेजी जाएंगी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय

By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2022 06:56 PM (IST)
Hero Image
बच्चों की बनाईं राखी सैनिकों के हाथों में सजेगी

बच्चों की बनाईं राखी सैनिकों के हाथों में सजेगी

बिजनौर, जेएनएन। वीएसडी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर राखियां बनाईं। ये राखियां अब प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही सेना के जवानों को भेजी जाएंगी।

विद्यालय में कक्षा चार से 12 तक अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने मोती, गोटा, फूल पत्ती, सितारे और अनुपयोगी सामान से सुंदर-सुंदर डिजाइन की राखियां बनाईं। जूनियर वर्ग में आरव, लवी, श्रद्धा, हुदा, सोनाक्षी, कृष्णा, मानव, लावण्या, पूर्वी, वासु, एहतेशाम, असद, शिवांश, तन्मय, जान ने राखी बनाईं। सीनियर वर्ग में शुभ, टिया, वंशिका, मेघा, गुंजन, नीशु, कृष्णा, अवनी, आन्या, सुंबूल, हम्जा, अनन्या, दिव्यांश, राकी, तन्वी, खुशी व वंश आदि ने सुंदर सुंदर राखियां बनाईं। प्रधानाचार्य विनय चौधरी ने रक्षाबंधन को महत्वपूर्ण पर्व बताया। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी ये राखियां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय व बार्डर पर तैनात सेना के जवानों को भेजी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में देशप्रेम की भावना का भी विकास होगा।