Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'मैं जिंदगी से थक गया हूं...', लिखकर शख्स ने लगा लिया मौत को गले, बहन के घर गई थी पत्नी

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें शख्स ने लिखा है कि वह जिंदगी से थक चुका है। घटना के दौरान उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। वह 10 दिन पहले बच्चों के साथ अपनी बहन के घर भोपुरा गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By prabhat pandey Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 25 Sep 2024 02:37 PM (IST)
Hero Image
व्यक्ति ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

संवाद सहयोगी, गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर क्षेत्र की इंद्रापुरी कॉलोनी स्थित एक मकान में 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार शाम गले में फंदा लगाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है।

इसमें लिखा मृतक ने लिखा है, "मैं जिंदगी से थक गया हूं। इसलिए अपनी स्वेच्छा से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।"

पत्नी ने दरवाजा खोला तो उड़े होश

ऑटो चालक मनीष कुमार परिवार के साथ इंद्रापुरी कॉलोनी में रहता था। 10 दिन पूर्व उसकी पत्नी ज्योति बच्चों को लेकर अपनी बहन के घर भोपुरा गई थी। पत्नी ने बताया कि सुबह से कई बार में फोन मिलाया, लेकिन पति ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वह घर आई तो देखा दरवाजा बंद था।

ये भी पढ़ें-

Ghaziabad Crime: 14 वर्षीय छात्रा को होटल ले जाकर किया दुष्कर्म, फिर निजी तस्वीरें लेकर करने लगा ब्लैकमेल

पत्नी ने कहा- नहीं हुआ था कोई विवाद

पड़ोसी के मकान की छत के रास्ते वह अपने घर गई तो पति पंखे से लटका था। उन्होंने इसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। पत्नी ने बताया कि उनका कोई पति से विवाद नहीं हुआ था। इसके बाद पति ने उसका साथ छोड़कर चले गए। उन्होंने कभी किसी तरह की परेशानी भी नहीं बताई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगी वजह

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि मैं जिंदगी से थक गया हूं ,इसलिए अपनी स्वेच्छा से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस ने मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाकर भी जांच कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलेगा। मृतक ने चादर से फांसी लगा रखी थी।