Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gorakhpur News: लखनऊ हाईवे से सटी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, रुक-रुक कर आधे घंटे तक होते रहे धमाके

लखनऊ हाईवे के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार शाम को विस्फोट हो गया जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की छत का कुछ हिस्सा और पीछे की दीवार गिर गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तहसीलदार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संचालक से मामले की जानकारी ली है।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Tue, 24 Sep 2024 08:43 PM (IST)
Hero Image
जांच पड़ताल करते तहसीलदार आरके कन्नौजिया। जागरण

जागरण संवाददाता,सहजनवां। लखनऊ हाईवे पर भीटी रावत के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार की शाम को विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की छत का कुछ हिस्सा व पीछे की दीवार गिरने के साथ ही खिड़की के शीशे टूट गए, कोई जनहानि नहीं हुई।

रुक-रुककर आधे घंटे तक हुए विस्फोट की वजह से आसपास के लोग डर गए।तहसीलदार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संचालक से मामले की जानकारी ली।

सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत में हाईवे किनारे अब्दुल कलाम पटाखा वर्क्स के नाम से पटाखा फैक्ट्री संचालित है, यहां पटाखा बनाने के साथ ही बिक्री भी होती है। मंगलवार की शाम को चार बजे के आसपास सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में सितंबर की गर्मी ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, यूपी में 25 से मौसम बदलने के आसार

विस्फोट के कारण आवाज इतनी तेज हो हुआ कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। विस्फोट के कारण फैक्ट्री की सीमेंट के शेड का कुछ हिस्सा उड़ गया और पीछे के बनी पक्की दीवार भी ध्वस्त हो गई। साथ ही नजदीक में मौजूद पटाखे में विस्फोट होने लगा।

फैक्ट्री के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।रुक-रुककर हो रहे विस्फोट की आवाज करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी। सहजनवां तहसीलदार आरके कन्नौजिया ने बताया कि छोटा सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से फैक्ट्री की सीमेंट सीट वाली छत का कुछ हिस्सा टूटा है और पीछे की दीवार गिरी है। कोई जन धन की हानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन कराया जा रहा है।

जिले में अब तक हुए हादसे :

  • 07 जुलाई 2024 : मोहरीपुर स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,दो महिलाओं की मृत्यु हो गई।
  • 13 मई 2024 : पिपराइच के हसनगंज स्थित पटाखा फैक्ट्री हुए विस्फोट में संचालक झुलसा।
  • 19 अगस्त 2023 : सहनजवां के बरईपार में पटाखा फैक्ट्री में विस्फाेट होने के बाद गांव के लोग सहमे।
  • 30 अक्टूबर 2020 : खूनीपुर में पटाखों से भरी मैजिक में धमाके के बाद आग लगने भगदड़ मच गई।
  • 22 मई 2013 को चिलुआताल के मानीराम, सिक्टौर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से महिला की मौत, कई अन्य घायल
  • वर्ष 2006 : खजनी रोड पर एक फैक्ट्री में विस्फोट में चार लोगों की मौत, कई घायल।
  • वर्ष 2006 : गोरखनाथ स्थित पटाखे की एक दुकान में विस्फोट, दुकानदार की बेटी की जान चली गई। ।
  • वर्ष 1998 : राजघाट क्षेत्र में रेती चौराहे के पास पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट।गोदाम में मौजूद तीन लोगों की मृत्यु।

इसे भी पढ़ें-रिपोर्ट लिखाते-लिखाते बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, GRP जवान ने CPR देकर बचाई जान

पटाखा फैक्ट्री संचालित करने का यह है मानक :

  • पटाखा फैक्ट्री और दुकान आबादी से करीब 500 मीटर दूर होनी चाहिए।
  • बिजली सप्लाई के लिए हाइटेंशन तार, ट्रांसफार्मर के आसपास फैक्ट्री नहीं होनी चाहिए।
  • अग्निशमन विभाग और संबंधित थाना पुलिस की एनओसी के बाद ही फैक्ट्री संचालित होती है।
  • पटाखा फैक्ट्री, निर्माता या दुकानदार के पास लाइसेंस होना अनिवार्य।
  • फैक्ट्री या दुकान में दीवारों पर ध्रूमपान निषेध की सूचना बोर्ड, क्रेता का नाम लिखा होना आवश्यक है।
  • अग्निशमन यंत्र होना, आग बुझाने के लिए रेत की बाल्टी पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।
  • फैक्ट्री या दुकान में गैस सिलेंडर, लैंप, लाटने, अगरबत्ती सहित ज्वलनशील पदार्थ पर पाबंदी होनी चाहिए।
  • फैक्ट्री संचालक, दुकानदार के पास आतिशबाजी का अनुभव प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • संचालक फैक्ट्री कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र चलाने की जानकारी हो।
  • मजदूरों के लिए दास्ताने, स्पेशल ड्रेस, मास्क सहित अन्य सुरक्षा के उपकरण होने चाहिए।
  • मौके पर प्राथमिक उपचार, फर्स्ट एड बॉक्स होना चाहिए।