Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railway: वैशाली, पूर्वांचल सहित दर्जन भर से अधिक महत्‍वपूर्ण ट्रेनें निरस्‍त- कई का मार्ग बदला

सोनपुर मंडल स्थित बछवारा स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 12 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 18 Feb 2021 02:37 PM (IST)
Hero Image
निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्‍त कर दी गई हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल स्थित बछवारा स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 12 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

निरस्त रहने वाली स्पेशल ट्रेनें

24 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा।

23 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली 02563 सहरसा-नई दिल्ली।

26 व 28 फरवरी को चलने वाली 02553 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल।

27 फरवरी और 01 मार्च को चलने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा।

26 फरवरी को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल।

28 फरवरी को चलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया मौर्य स्पेशल।

01 मार्च को चलने वाली 05027 हटिया-गोरखपुर मौर्य स्पेशल।

28 फरवरी को चलने वाली 05048 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल।

01 मार्च को चलने वाली 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल।

01 मार्च को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल।

किसान आंदोलन के चलते निरस्त रहेंगी दो ट्रेनें

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार के अनुसार 18 फरवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर तथा 20 फरवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेंगी। इसके अलावा शहीद स्पेशल सहित कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

गोरखपुर-अहमदाबाद सहित दर्जन भर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों में शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। 09090 गोरखपुर- अहमदाबाद स्पेशल में 21, 22, 23, 24, 25 और 26 फरवरी को तथा  09089 अहमदाबाद- गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 19, 20, 21, 22, 23 तथा 24 फरवरी को शयनयान श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।