Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hapur News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में छाया मातम

हापुड़ के देहरा गांव में मंगलवार दोपहर को तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। यह घटना पूरे गांव के लिए एक बड़ा सदमा है। ग्रामीणों ने तालाब की चारों ओर तारबंदी न होने के कारण प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान ने फंड की कमी का हवाला दिया है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 17 Sep 2024 02:59 PM (IST)
Hero Image
गांव देहरा में दो बच्चों की जान गई। फोटो- जागरण

जितेंद्र शर्मा, हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में मंगलवार की दोपहर को खेल रहे दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया। तालाब की चार बाउंड्री या तारबंदी ना होने को कारण बताते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। जबकि ग्राम प्रधान ने फंड की कमी को का बहाना बनाते लगे।

खेलने के दौरान तालाबा में गिरे बच्चे

ग्राम देहरा के रहने वाले शहजाद ट्रक पर मजदूरी कर कर अपने चार बच्चों का पालन पोषण कर रहे थे। मंगलवार की दोपहर को शहजादा के दोनों बड़े पुत्र 6 वर्षीय उजहर और 4 वर्षीय आसियान घर के पास ही मोहल्ला भद्रन में स्थित तालाब के पास से गुजर रहे थे। तभी खेल खेल के दौरान दोनों बच्चे तालाब के किनारे पर गिर गए और पानी गहरा होने के चलते दोनों उसी में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे।

तालाब के चारों तरफ नहीं है तारबंदी

जब तक आसपास के बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया तब तक दोनों बच्चों की डूबने के कारण मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब का सौंदर्यकरण अमृत सरोवर योजना के तहत किया जा रहा है। जिसके चलते तालाब की खुदाई तो कर दी गई है, लेकिन उसकी चारों तरफ तारबंदी नहीं की गई।

मिट्टी के पूछते बनाने के चलते तालाब के चारों तरफ मिट्टी के पूछते बनाने के चलते किनारो पर गहराई अधिक है। बीते एक सप्ताह से हो रही वर्षा के चलते तालाब में पानी अचानक से बढ़ गया। मंगलवार की दोपहर को जिस कारण दो बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी।