Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Etawah Bus Accident : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में पीछे टकराई रोडवेज बस, 12 यात्री घायल

Etawah Bus Accident इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे ट्रक से हाथरस डिपो की रोडवेज बस तेज गति से टकरा गई बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। पांच गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 10:58 AM (IST)
Hero Image
इटावा में एक्सप्रेसवे पर बस हादसा हुआ है।

इटावा, जागरण संवाददाता। Etawah Bus Accident : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह किलोमीटर संख्या 121 पर ग्राम टोडरपुर के पास हाथरस डिपो की बस लखनऊ से आगरा जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। बस में करीब 55 यात्री सवार थे, जिसमें 12 यात्री घायल हुए हैं। इसमें पांच को गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शेष सात यात्रियों के हल्की चोटें थी जिन्हे दूसरी बस से रवाना कर दिया गया है। गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

बस चालक गम्भीर सिंह निवासी खजुआ थाना मलपुरा जनपद आगरा चला रहा था, उसके साथ परिचालक आदर्श निवासी बिधूना जनपद औरैया भी था। बस के ट्रक से टकराते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई माना जा रहा है कि बस के चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे बस तेज गति से जाकर ट्रक में पीछे से टकरा गई।

हादसे में घायल यात्रियों को बसरेहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उत्तरप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया है। घायलों में सईद हसन पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी हरियाणा, गौरव जोशी पुत्र भारत भूषण जोशी निवासी राजाजी पुरम बाजार खाला लखनऊ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं बस के चालक गम्भीर सिंह,यात्री मोईद पुत्र अब्दुल निवासी मुस्तफाबाद कला थाना दोस्तपुर जिला सुल्तान पुर व परिचालक आदर्श को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया।