Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अफीम कोठी पर न्यू जर्सी के साथ लगाए गए लोहे के बैरियर

ट्राली में मौरंग-गिट्टी लादकर दौड़ने वाले ट्रैक्टर चालक रात में हटा देते थे बैरियर

By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 04:02 AM (IST)
Hero Image
अफीम कोठी पर न्यू जर्सी के साथ लगाए गए लोहे के बैरियर

अफीम कोठी पर न्यू जर्सी के साथ लगाए गए लोहे के बैरियर

- ट्राली में मौरंग-गिट्टी लादकर दौड़ने वाले ट्रैक्टर चालक रात में हटा देते थे बैरियर, अब यातायात पुलिस ने किए जाम

जागरण संवाददाता, कानपुर : यातायात व्यवस्था को रौंदते हुए ट्राली में मौरंग-गिट्टी लादकर बेलगाम दौड़ते ट्रैक्टर को रोकने के लिए जूही-खलवा पुल से बांस मंडी जाने के रास्ते को यातायात पुलिस ने न्यू जर्सी बैरियर लगा बंद कर दिया था। कुछ दिन तो व्यवस्था चली, मगर देर रात चालक बैरियर हटाकर दोबारा अराजकता फैलाने लगे। इसे देखते हुए अब न्यू जर्सी के साथ लोहे के बैरियर लगाकर यातयात पुलिस ने उनको जाम कर दिया है।

जीटी रोड पर स्थित अफीम कोठी चौराहा हमेशा जाम से जूझता रहता था। चौतरफा वाहनों के दबाव से एक तरफ का सिग्नल हरा होने पर बाकी तीन तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जातीं थीं। यातायात पुलिस ने समस्या को खत्म करने के लिए जूही खलवा पुल से बांस मंडी की ओर जाने वाले रास्ते को न्यू जर्सी बैरियर लगा बंद कर दिया। वाहन सवार जरीब चौकी की ओर बने कट से मुड़कर बांसमंडी और झकरकटी पुल की ओर सीएनजी पंप के पास कट से होकर जूही खलवा पुल की ओर जा सकें, इसकी व्यवस्था की गई है।

---------

अफीम कोठी पर ट्रैक्टर चालक बांस मंडी जाने के लिए रात में बैरियर हटा देते थे। अब उनके साथ लोहे के बैरियर लगाकर जाम कर दिया गया है।

- संकल्प शर्मा, पुलिस उपायुक्त यातायात