Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lucknow News : सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत चार की मौत, 14 घायल, तीन गंभीर

हादसे में ब्लाक जरवल इलाके के बिराहिमपुर विद्यालय में तैनात शिक्षिका क्षमा रानी व हुजूरपुर में तैनात शिक्षक रोहित कुमार वर्मा निवासी कोटवा इनायतपुर बाराबंकी व कैसरगंज कोतवाली के गोडहिया नंबर एक के शीतल पुरवा निवासी पवन व 10 वर्षीय आदित्य की मौके पर मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Thu, 11 May 2023 08:20 PM (IST)
Hero Image
Lucknow News : सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत चार की मौत, 14 घायल, तीन गंभीर

जासं,बहराइच : इलाके में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुघर्टनाओं में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो शिक्षक भी शामिल हैं। 14 लाेग घायल हो गए। हादसे के बाद कई लोग वाहन में फंस गए। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया। मृतकों में एक पहचान बाराबंकी जिला निवासी के रुप में हुई। एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया।

गोंडा जिले के आटा परसपुर से बारातियों को लेकर कैसरगंज के गोडहिया नंबर एक जा रही जायलो कार जैसे ही जरवलरोड के चुरई पुरवा के पास पहुंची तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार जायलो सामने से आ रहे बाइक सवारों को रौंदते हुए सड़क किनारे खड्ड में जाकर पेड से टकरा गई।

हादसे में ब्लाक जरवल इलाके के बिराहिमपुर विद्यालय में तैनात शिक्षिका क्षमा रानी व हुजूरपुर में तैनात शिक्षक रोहित कुमार वर्मा निवासी कोटवा इनायतपुर बाराबंकी व कैसरगंज कोतवाली के गोडहिया नंबर एक के शीतल पुरवा निवासी पवन व 10 वर्षीय आदित्य की मौके पर मौत हो गई।

जायलों में सवार ननकेश ,रोहित ज्ञानी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। सूचना पर एसपी प्रशान्त वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लेकर घायलों का हाल जाना। इस मौके पर सीओ कैसरगंज कमलेश सिंह व तहसीलदार अजय यादव भी मौजूद रहे। चिकित्सकों ने तीनों की हालत चिंताजनक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं दूसरी घटना भी इसी थाना क्षेत्र के चीनी मिल मार्ग पर हुई देर रात भभुंआ कर्नलगंज गोंडा से वापस बारात कुंडासर जाते समय डीजे लादकर जा रही पिकअप गायत्री मंदिर के पास अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। जिसमें शंभू ,इलियास, आदित्य ,पवन कुमार, ज्ञानी ,रोहित, ननकू, प्रदीप समेत 11 लोग घायल हो गए । ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।