Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

LDA Action: 16 निर्माणों और प्लॉटिंग का होगा ध्वस्तीकरण होगा, 10 सितंबर तक जारी रहेगा अभियान

LDA Action अभियान सोमवार से लेकर 10 सितंबर तक जारी रहेगा।

By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 06:56 AM (IST)
Hero Image
LDA Action: 16 निर्माणों और प्लॉटिंग का होगा ध्वस्तीकरण होगा, 10 सितंबर तक जारी रहेगा अभियान

लखनऊ, जेएनएन। LDA Action: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) गोमतीनगर से लेकर गोसाईंगंज तक 16 अवैध निर्माण और प्लॉटिंग ध्वस्त करेगा। ये अभियान सोमवार से लेकर 10 सितंबर तक जारी रहेगा। ये आदेश एलडीए की ओर से रविवार देर शाम को जारी किए। प्राधिकरण के नजूल अधिकारी पंकज कुमार की ओर से आदेश जारी किए गए। उन्होंने बताया इनमें कुछ दो निर्माण एक ही व्यक्ति के नाम हैं। 

कुछ अवैध निर्माण हैं और कुछ प्लॉटिंग हैं

  • प्रबंधक डिवाइन ग्रुप, किसान पथ इंदिरा नहर के किनारेपुनीत नागपाल, गंगोत्री विहार, भैसोरा खरगापुर, निकट एसटीपीसचिव, अमानगंज मल्हौरशंकर, ग्राम पंचायत देवरियखुर्द गौशाला के पास।
  • परमवीर ग्राम पंचायत देवरियखुर्द, गौशाला के पास।
  • विनोद कुमार, देवरिया खुर्द गौशाला के पास।
  • सादिकराम, देवरियखुर्द गौशाला के पास।
  • चंद्रपाल रावत प्रधान, ढकवा, इंदिरा नहर के पश्चिम पुल के पास, गोसाईंगंज।
  • नवीन कुमार मलूकपुर ढकवा, इंदिरा नहर के पश्चिम, गोसाईंगंज।
  • राकेश सिंह, गाटा 334, 410 मलौली, गोसाईंगंज।
  • राजेन्द्र सिंह, खसरा 473, 483 ख व घ, मलौली, गोसाईंगंज।
  • प्रकाश सिंह, खसरा 239, 240, अरदौना मऊ सेक्टर सात, डीजीपी मुख्यालय गेट नम्बर एक के सामने गोमतीनगर विस्तार।
  • एसपी गुप्ता, खसरा संख्या 239, 240, अरदौना मऊ सेक्टर सात, डीजीपी मुख्यालय के सामने।
  • बालमुकुंद सिंह, निदेशक भूमि विकास हाउसिंग प्रालि, 3/213, निकट एसआरएस माल विपुलखण्ड गोमतीनगर।बालमुकुंद सिंह, निदेशक भूमि विकास हाउसिंग प्रालि, 3/213, निकट एसआरएस माल विपुलखण्ड गोमतीनगरशिवम सिंह बेहमनपुरवा, वैभ मॉल के पीछे, विभूतिखण्ड गोमतीनगर।