Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस में भर्तियां ही भर्तियां, अब निकली SI और ASI पदों पर 'बंपर वैकेंसी'; इस तारीख से करें आवेदन

UP Police Bharti 2023 उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक (गोपनीय लिपिक व लेखा संवर्ग) के 921 पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल पदों में 20 प्रतिशत पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। यानी 185 पदों पर महिला अभ्यर्थी भर्ती होंगी। पुरुष व महिला अभ्यर्थी सात जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।

By Alok Mishra Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 29 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
UP Police Bharti 2023: पुरुष व महिला अभ्यर्थी सात जनवरी, 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

राज्य ब्यूरो, लखनऊ (UP Police Bharti 2023)। नए वर्ष में उप्र पुलिस में भर्ती होने के लिए युवाओं को एक और मौका मिलेगा। सिपाही के 60,244 पदों के साथ ही समूह ग के तहत उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक (गोपनीय, लिपिक व लेखा संवर्ग) के 921 पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल पदों में 20 प्रतिशत पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। यानी 185 पदों पर महिला अभ्यर्थी भर्ती होंगी।

पुरुष व महिला अभ्यर्थी सात जनवरी, 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष/डीजी रेणुका मिश्रा के अनुसार आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2024 तय की गई है। भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित विस्तृत सूचना उपलब्ध करा दी गई है।

इन पदों पर निकली भर्तियां

उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 268, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 449 तथा सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 204 पदों पर भर्ती होगी। उपनिरीक्षक (गोपनीय) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 114, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 25, अन्य पिछड़ा वर्ग के 71, अनुसूचित जाति के 54 व अनुसूचित जनजाति के चार पद शामिल हैं। ऐसे ही सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 186, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 43, अन्य पिछड़ा वर्ग के 120, अनुसूचित जाति के 93 व अनुसूचित जनजाति के सात पद शामिल हैं।

400 अंक ऑनलाइन लिखित परीक्षा

सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 88, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 19, अन्य पिछड़ा वर्ग के 53, अनुसूचित जाति के 42 व अनुसूचित जनजाति के दो पद शामिल हैं। ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिनकी एक जुलाई, 2023 को 21 वर्ष की आयु पूरी हो गई हो तथा 28 वर्ष से अधिक की आयु न हुई हो। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म एक जुलाई, 1995 से पूर्व तथा एक जुलाई, 2002 के बाद न हुआ हो। मूलरूप से उप्र के निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा ऐसी अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में निर्धारित छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों की 400 अंक की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें- UP News: एक्‍ट्रेस और पूर्व सांसद जयाप्रदा होंगी ग‍िरफ्तार, रामपुर के SP ने बनाई स्‍पेशल टीम, ये है पूरा मामला

यह भी पढ़ें- UP IAS Promotion: नए साल पर सीएम योगी देने जा रहे हैं बड़ा तोहफा, 97 आईएएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन; देखें लिस्ट