Premanand ji Maharaj: भक्तों को नहीं मिल पाएंगे संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन, आश्रम ने बताई बड़ी वजह
संत प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य कारणों के चलते पैदल यात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। सोमवार रात ढाई बजे वे राधाकेलि कुंज के लिए कार से निकले। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़क पर दर्शन के लिए खड़े रहे लेकिन दर्शन नहीं हो सके। संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से रात ढाई बजे आवास से पैदल अनुयायियों के साथ रमणरेती स्थित श्रीराधाकेलि कुंज आश्रम के लिए निकलते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 19 Dec 2023 10:32 PM (IST)
संवाद सहयोगी, वृंदावन। संत प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य कारणों के चलते पैदल यात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। सोमवार रात ढाई बजे वे राधाकेलि कुंज के लिए कार से निकले। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़क पर दर्शन के लिए खड़े रहे, लेकिन दर्शन नहीं हो सके।
संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से रात ढाई बजे छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम स्थित आवास से पैदल ही अपने अनुयायियों के साथ रमणरेती स्थित श्रीराधाकेलि कुंज आश्रम के लिए निकलते हैं। ऐसे में उनके दर्शन के लिए देश के विभिन्न शहरों के हजारों श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए सड़क पर इंतजार करते हैं।
रात ढाई बजे श्रीकृष्ण शरणम से लेकर रमणरेती स्थित श्रीराधाकेलि कुंज आश्रम तक हजारों श्रद्धालु सड़क किनारे खड़े होकर संत प्रेमानंद के दर्शन करते थे। सोमवार की शाम संत प्रेमानंद के फेसबुक अकाउंट वृंदावन रास महिमा पर जारी संदेश जारी किया गया।
बताया गया कि महाराज अब पदयात्रा करते हुए आश्रम नहीं पहुंचेंगे, लेकिन अधिकतर भक्तों ने इस नोटिस का संज्ञान नहीं लिया और सड़क किनारे संत के दर्शन के लिए पहुंच गए थे। श्री हित राधा केलि कुंज पारिकर श्रीवृंदावन धाम द्वारा जारी संदेश में कहा गया है कि महाराज के स्वास्थ्य और बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहे लड्डू गोपाल, गेट पास हुआ जारी; उम्र लिखी थी...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।