Banke Bihari Mandir दूसरी जगह बनाने का प्रस्ताव, आचार्य प्रह्लाद गोस्वामी बोले- सुलझ जाएगी भीड़ की समस्या
Banke Bihari Mandir ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आचार्य प्रह्लाद वल्लभ गोस्वामी ने पद्मश्री मोहनस्वरूप भाटिया से मुलाकात कर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण की जाएगी। दोनों ने मुलाकात के बाद संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से असंख्य भक्तों को ठाकुर बांके बिहारीजी के सुगम दर्शन करवाने को नया दिव्य और भव्य मंदिर बनाए जाने का अनुरोध किया है।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 06:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, वृंदावन। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आचार्य प्रह्लाद वल्लभ गोस्वामी ने पद्मश्री मोहनस्वरूप भाटिया से मुलाकात कर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण समेत पौराणिक स्वरूप को संरक्षित रखे जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने नगर के खुले स्थान में ठाकुर बांके बिहारी जी का नया मंदिर निर्माण करवाने का प्रस्ताव रखा है।
आचार्य प्रह्लाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया उन्होंने पद्मश्री मोहनस्वरूप भाटिया से सोमवार को मुलाकात की। दोनों ने मुलाकात के बाद संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से असंख्य भक्तों को ठाकुर बांके बिहारीजी के सुगम दर्शन करवाने को नया दिव्य और भव्य मंदिर बनाए जाने पर गंभीर एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा वृंदावन नगर क्षेत्र में ही किसी खुले स्थान पर नये मंदिर के निर्माण से बृज-वृंदावन का प्राचीन पौराणिक स्वरूप भी सुरक्षित रहेगा व भीड़ की समस्या भी स्वतः सुलझ जायेगी। उम्मीद जताई कि सरकार इस रचनात्मक सुझाव पर सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार कर जनहितेषी निर्णय लेगी।
तीन दिन छुट्टी होने के चलते लगा श्रद्धालु का जमघट
तीन दिन की छुट्टी होने के कारण शुक्रवार शाम से ही श्रद्धालु वृंदावन पहुंचने लगे थे। शनिवार सुबह से हालात बेहद खराब हो गए। रविवार सुबह से ही सभी वाहन पार्किंग भर गई थीं। ऐसे में सड़क के किनारे वाहन खड़े करने पड़े। सोमवार को छटीकरा से लेकर रुक्मिणी विहार मल्टीलेवल पार्किंग तक वाहनों का जाम रहा।
ऐसे में जो श्रद्धालु दिल्ली या फिर मथुरा की ओर से आ आए, उनके वाहनों हाईवे पर ही रुके, ऐसे में हाईवे पर भी जाम लग गया। इस बार दिन में भीड़ का अनुमान प्रशासन को था, इसे लेकर खाली प्लाटों में गाड़ियां खड़ी कराई गईं। करीब 48 सौ वाहन खड़े कराने की पार्किंग में क्षमता है, लेकिन तीन दिनों में करीब 25 हजार वाहन वृंदावन पहुंचे, ऐसे में स्थिति खराब हुई। (प्रवीण मलिक, सीओ सदर)
जिला प्रशासन नहीं करा सका अब तक दर्शन के व्यापक इंतजाम
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में व्यवस्था सुधारने को प्रदेश सरकार ने पांच एकड़ में गलियारा प्रस्तावित किया है। दावा है कि गलियारा बनने के बाद एक बार में करीब दस हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। गलियारा के विरोध में सेवायत आ गए हैं। मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। बीते वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान भीड़ में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, कई की तबीयत बिगड़ गई। एक वर्ष बीत गया, जिला प्रशासन अब तक दर्शन के व्यापक इंतजाम नहीं कर सका है।
अब तक जो भी व्यवस्थाएं की गईं, वह फेल हो गईं। गलियारा के भरोसे बैठे प्रशासन ने ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था निदान के रूप में सोची, लेकिन उसे भी अभी कोर्ट से अनुमति न मिलने के कारण मूर्तरूप नहीं दिया जा सका है। हर दिन वृंदावन में हाल-बेहाल है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु धक्का-मुक्की के बाद भी दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वाहनों का जाम ऐसा कि पूरा शहर कराह रहा है। जिम्मेदार बैरिकेडिंग के नाम पर केवल वाहन और श्रद्धालुओं को रोकने की कवायद में लगे हैं।
यह भी पढ़ें- Banke Bihari Mandir में दर्शन काे उमड़ी भारी भीड़ से हालात बिगड़े; घरों में कैद हुए स्थानीय लोग, व्यवस्था फेलवृंदावन में जाम की समस्या से निजात आज तक नहीं मिल सकी है। तीन दिन की छुट्टी में जब भीड़ टूटी, तो यातायात व्यवस्था हांफ गई। एक्सप्रेस वे के रास्ते से लेकर मथुरा और छटीकरा रोड पर चार से पांच किमी लंबे जाम में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। जाम में श्रद्धालु ऐसे फंसे कि घंटों आगे-पीछे तक नहीं हो पाए। श्रद्धालुओं को आराध्य के दर्शन करने थे, ऐसे में ई-रिक्शा और आटो से आए श्रद्धालु चार किमी तक पैदल सफर करके मंदिर पहुंचे। उमस भरी गर्मी में उनकी हालत खराब हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।