Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shri Krishna Janmashtami: 16 वॉच टॉवर-3 जोन, 35 सौ पुलिसकर्मी और ड्रोन से होगी जन्मस्थान की निगरानी

Shri Krishna Janmashtami 2024 Mathura Update रेड यलो व ग्रीन में रहेगी जन्मस्थान की सुरक्षा। मथुरा के साथ ही आगरा से बुलाया गया है पुलिस बल। इस बार श्रीकृष्ण जन्मस्थान और केशव देव मंदिर में एक ही दिन यानि 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। देश के लाखाें श्रद्धालु इस दिन यहां आते हैं। सुरक्षा के लिए तगड़े प्रबंध किए गए हैं।

By jitendra kumar gupta Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 19 Aug 2024 07:39 AM (IST)
Hero Image
Mathura News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होती है भव्य सजावट। फाइल फोटो।

जागरण संवाददाता, मथुरा। 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा रेड, यलो और ग्रीन तीन जोन में रहेगी। 35 सौ पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। 16 वॉच टॉवर बनेंगे तो पूरे क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 129 स्थानों पर बैरियर लगेंगे और 24 पार्किंग बनेंगी। आगरा रेंज से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

ड्रोन से हर गतिविधियों की निगरानी

  • कान्हा की नगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
  • जन्मस्थान गेट के अंदर रेड, गेट के बाहर यलो और सड़क को ग्रीन जोन में रखा गया है।
  • मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस व पीएसी की आठ कंपनी के साथ 35 सौ पुलिस कर्मी व्यवस्था को संभालेंगे।
  • रेड जोन में नौ और यलो जोन में आठ वॉच टॉवर बनाए जाएंगे। इससे भी निगरानी रखी जाएगी।
  • ड्रोन से हर गतिविधि पर पुलिसकर्मी नजर रखेंगे।

सीओ ट्रैफिक धर्मेंद्र सिंह ने बताया, जन्माष्टमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इसको देखते हुए रूट प्लान बनाया गया है। इसके तहत 129 बैरियर बनाए गए हैं। 24 पार्किंग स्थल रहेंगे। जन्माष्टमी के दिन वाहनों के प्रवेश पर रोक लगेगी। इनको पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा, ताकि जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान की तस्वीर।

रेड जोन में रहेगा अतिरिक्त पुलिस बल

श्रीकृष्ण जन्मस्थान के अंदर के क्षेत्र को रेड जोन में रखा गया है। ऐसे में यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा। जन्मस्थान के बाहर यलो और ग्रीन जोन पर सादा वर्दी में पुरुष के साथ महिला पुलिस बल की तैनाती रहेगी। पुलिस कर्मी हर गतिविधि को कंट्रोल रूम तक पहुंचाएंगे।

आगरा रेंज का ये आएगा पुलिस बल

  • 02-एएसपी
  • 04-सीओ
  • 35-इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर
  • 350-हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल
  • 50-महिला कांस्टेबल
  • 04-ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर
  • 15-ट्रैफिक कांस्टेबल
  • 08-कंपनी पीएसी

ये भी पढ़ेंः UP Weather News: रक्षाबंधन पर यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, कुशीनगर-महाराजगंज समेत कई जिलों में अलर्ट

ये भी पढ़ेंः Rape With Nurse: मुरादाबाद में वंचित समाज की नर्स के साथ चिकित्सक ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। - डा.अरविंद कुमार, एसपी सिटी