Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नवंबर में शुरू होंगी मवाना व नंगलामल चीनी मिल

चीनी मिल मवाना का पेराई सत्र नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में आरंभ हो जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 22 Oct 2020 09:15 PM (IST)
Hero Image
नवंबर में शुरू होंगी मवाना व नंगलामल चीनी मिल

मेरठ, जेएनएन। चीनी मिल मवाना का पेराई सत्र नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में आरंभ हो जाएगा और मिल की चिमनियां धुआं उगलना शुरू कर देंगी। मिल प्रबंधन ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। अधिकांश गन्ना सेंटर स्थापित किये जा चुके हैं। इसके साथ नंगलामल चीनी मिल भी नवंबर में पेराई शुरू करेगी।

किसान संगठन द्वारा चीनी मिल का पेराई सत्र जल्द आरंभ किये जाने की मांग को लेकर एसडीएम कमलेश गोयल को गत दिवस ज्ञापन दिया गया था। इसी के मद्देनजर मिल प्रबंधन ने नवंबर माह के प्रथम सप्ताह से पेराई सत्र आरंभ करने का निर्णय लिया है। पेराई सत्र को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। 150 गन्ना क्रय केंद्र हो चुके हैं स्थापित

चीनी मिल क्षेत्र में लगभग 202 गांवों से गन्ना सप्लाई होता है। मिल क्षेत्र में 158 गन्ना सेंटर स्थापित किए जाते हैं। अधिकांश किसान सीधे मिले में गन्ना मिल में आपूíत करते हैं। तैयारियों के क्रम में अब तक 150 सेंटर मिल द्वारा लगाए जा चुके हैं। गन्ना सेंटर दुरूस्त कराने के साथ ही चीनी मिल केनयार्ड में भी सफाई करायी गई है।

नंगलामल चीनी मिल भी नवंबर प्रथम सप्ताह में होगा शुरू :

चीनी मिल मवाना के अलावा नंगलामल चीनी मिल का भी पेराई सत्र नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में शुरू हो रहा है। चीनी मिल चलने से किसानों को राहत मिलेगी। क्योंकि किसान मिल नहीं चलने के कारण रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिये मजबूरीवश कोहलुओं पर गन्ना डाल रहे हैं। इन्होंने कहा..

चीनी मिल नवंबर के प्रथम सप्ताह में पेराई सत्र आरंभ कर देगी। मिल के गन्ना विभाग ने इसकी लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। कुल 158 गन्ना सेंटर लगने हैं, जिनमें अब तक 150 क्रय केंद्र लगाए जा चुके हैं। पिछले सत्र का 76 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया जा चुका है। 30 नवंबर तक समस्त भुगतान कर दिया जाएगा। नंगलामल चीनी मिल भी नवंबर के प्रथम सप्ताह में ही आरंभ हो जाएगी। केनयार्ड में आने पर किसान को सैनिटाइज कराया जाएगा।

-प्रमोद बालियान

अतिरिक्त गन्ना महाप्रबंधक एवं प्रशासनिक अधिकारी

मवाना शुगर मिल