Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

GRP : जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

UP News in Hindi पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से महिला का पर्स जिसमें दस हजार रूपये टाप्स चांदी के कड़े अंगूठी मंगलसूत्र तीन मोबाइल 18 नवंबर को लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस बैग जिसमें टैबलेट एवं हेयर स्ट्रेटनर रखे थे चोरी कर लिए गए थे। इन सभी पर पहले भी विभिन्न थाना में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Tarun ParasharEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Tue, 21 Nov 2023 12:56 AM (IST)
Hero Image
GRP : जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : ट्रेनों में अपराध नियंत्रण के लिए जीआरपी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेनों में चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जीआरपी की टीम ने हिसाब लाल, सरजू उर्फ समरपाल, बच्चू लाल सभी निवासी खलासी लाइन थाना सदर बाजार सहारनपुर, सूरज सिंह निवासी ग्राम पाना जिला बगेशवर उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपितों ने 18 सितंबर को चलती बेगमपुरा एक्सप्रेस के एसी कोच से महिला का पर्स जिसमें मोबाइल, कान की झुमकी, दो अंगूठी, आधार कार्ड, पायल और 29 जुलाई को 15014 रानीखेत एक्सप्रेस के एसी कोच से महिला का पर्स जिसमें दो लाकेट, दो टाप्स, चार अंगूठी, एक गोल्ड चेन, तीन कडे़, 11 नवंबर को को पूजा स्पेशल ट्रेन से महिला का पर्स जिसमें दो सोने के झुमके, चार सोने की अंगूठी, स्मार्ट वाच आदि सामान रखा हुआ था चोरी किया था।

इसी पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से महिला का पर्स जिसमें दस हजार रूपये, टाप्स, चांदी के कड़े, अंगूठी, मंगलसूत्र, तीन मोबाइल, 18 नवंबर को लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस बैग जिसमें टैबलेट एवं हेयर स्ट्रेटनर रखे थे चोरी कर लिए गए थे। इन सभी पर पहले भी विभिन्न थाना में मुकदमे दर्ज हैं।