UP News : तांत्रिक सपेरा दे गया दगा, दिनभर राह तकते रहे स्वजन
स्वजन उपचार के लिए रामपुर व मुरादाबाद अस्पताल ले गए लेक़िन यहाँ डाक्टर ने वरुण को मृत घोषित कर दिया। परिजन झाड़-फूंक के अंधविश्वास में फस गए और बेज़ान छात्र को सपेरे ने तंत्रमंत्र प्रकिया का ढोंग रच कर घर के आंगन में ही दबा दिया। तांत्रिक सपेरे ने स्वजनों को दिलासा दिया कि 19 नवंबर को पुलिस के साथ पहुंचकर दबाए छात्र को ठीक निकाल देगा।
By Mohammed AmmarEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sun, 19 Nov 2023 08:20 PM (IST)
संवाद सूत्र, कुंदरकी। ऊंचाकानी गांव में सर्पदंश से अचेतन छात्र को जिंदा करने का दावा ठोकने वाला तांत्रिक सपेरे निर्धारित दिन गुज़रने के बाद नही पहुँचने से स्वजन भी हताशा से घिर गए। गांव में पूरे दिन पशोपेश की स्थिति बरकरार रही। स्वजन अलीगढ़ निवासी सपेरे को दूरभाषा से संपर्क साधते रहे लेक़िन कोई सफलता नही मिली। काबिलेगौर है कि गांव के बबलू ठाकुर के छोटे पुत्र किशोर वरूण को सोते वक्त कान पर ज़हरीले सांप ने काट लिया।
स्वजन उपचार के लिए रामपुर व मुरादाबाद अस्पताल ले गए लेक़िन यहाँ डाक्टर ने वरुण को मृत घोषित कर दिया। परिजन झाड़-फूंक के अंधविश्वास में फस गए और बेज़ान छात्र को सपेरे ने तंत्रमंत्र प्रकिया का ढोंग रच कर घर के आंगन में ही दबा दिया। तांत्रिक सपेरे ने स्वजनों को दिलासा दिया कि 19 नवंबर को पुलिस के साथ पहुंचकर दबाए छात्र को ठीक निकाल देगा।स्वजन तांत्रिक बाबा का चमत्कार मानकर भरोसा जताने लगें ओर दस दिन तक प्रतीक्षा करने लगे। पुलिस के समझाने के बाद भी माता-पिता नही माने। प्रकरण में तूल पकड़ा तो गांव में अन्य सपेरे भी पहुंचने लगे। खुफिया विभाग भी घटनाक्रम पर नजर बनाए रखने लगा।
परेशान होकर परिजनों ने भी घर के मुख्य दरवाजे पर पाबंदी लगा दी। रविवार को तय दिन के अनुसार ग्रामीण भी सपेरे को देखने व छात्र की झलक देखने पहुँच गए। ग्रामीणों ने बताया कि परिजनों ने दोपहर तक सपेरे का इंतजार किया लेकिन वक्त गुजारने के बाद परिजन सपेरे से दूरभाषा के जरिए संपर्क साधते रहे परंतु तांत्रिक से कोई भी संवाद नही हो पाया।दिनभर घर के नजदीक गांव के अलावा अन्य गांव के लोग भी पहुँच गए। लेकिन शाम तक तांत्रिक नहीं पहुंचने से वह मायूस लौट गए। आशंका जताई जा रही है कि तांत्रिक के नहीं पहुंचने पर परिजन अब छात्र को यही दबा देंगें। लेक़िन स्वजनो को भरोसा है तांत्रिक सपेरा घर बैठे मंत्र का जाप कर रहा है और जल्द ही गांव में पहुँचेगा। फोटो सहित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।