Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा पॉल्यूशन, आसमान में छाई धुंध की चादर; 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची नोएडा की हवा

मौसम के बदलने की शुरुआत के साथ ही दिल्ली सहित पूरे एनसीआर इलाके में अब प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। रविवार को दिल्ली नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। साथ ही विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़ सकता है।

By MOHD BilalEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 22 Oct 2023 02:01 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा प्रदूषण, आसमान में छाई स्मॉग की चादर।

जागरण संवाददाता, नोएडा। औद्योगिक नगरी में विजयादशमी से पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा के इलाकों की हवा खराब और बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों को देखे रविवार सुबह दस बजे नोएडा के तीन इलाकों की हवा खराब व एक इलाके की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

ग्रेटर नोएडा के दो इलाकों की हवा बहुत खराब दर्ज की गई। दोपहर 12 बजे तक न्यूनतम दृश्यता 300 मीटर तक रही। लोगों को धुंध, स्मॉग की चादर छाने से शहरी की बिल्डिंग धुंधली नजर आई। औद्योगिक नगरी जल्द प्रदूषण भरे दिनों की शुरुआत हो सकती है।

Polluation

अनुमान है कि हवा की रफ्तार कम होने के चलते आने वाले चार-पांच दिनों के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) सभी इलाकों में 300 पार यानी बहुत खराब श्रेणी में रह सकता है। प्रदूषण के हालात शहर में इस कदर खतरनाक हैं कि बेहद सूक्ष्म कणों की मात्रा सामान्य से कई गुना से ज्यादा हैं तो कार्बन मोनोक्सॉइड की मात्रा भी कई गुना तक ज्यादा चल रही है।

शहर में जिन जगह पर खोदाई और निर्माण गतिविधियां चल रही हैं। उन जगहों पर प्रदूषण रिकॉर्ड तोड़ स्थिति में है। सेवन एक्स के पास कई जगह सीवर, पानी की खोदाई के बाद सड़कों का निर्माण न होने के कारण धूल के गुबार उड़ रहे हैं। धूल, कचरा जलाने, ट्रैफिक जाम वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ा रहा है। सूक्ष्म कण पेड़, पौधे, सड़क आदि पर जमा हैं। ट्रैफिक जाम से मुक्ति, सड़कों की धूल कम करने के लिए पानी का छिड़काव आदि कदमों को तुरंत उठाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: 'जहरीली' हुई दिल्ली की हवा, 'खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI; वातावरण में छाई धुंध की चादर

24 अक्टूबर से छा सकती है धुंध

औद्योगिक नगरी में 28 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार सुबह- शाम की हल्की नमी बरकरार रहेगी। दो दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 24 अक्टूबर से धुंध छा सकती है। रविवार को सुबह नमी के बाद तेज धूप खिली। अधिकतम तापमान 32 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 16 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 99 रहा।

फिजीशियन डॉ. प्रदीप शैलत का कहना है कि जुकाम होना, सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन, खांसी, टीबी और गले में में इंफेक्शन, साइनस, अस्थमा एवं फेफड़ों के मरीजों को प्रदूषण से परेशानी बढ़ जाती है। घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा मुंह पर मास्क का उपयोग करें। आखों पर चश्मा भी लगाएं।

सीपीसीबी के मुताबिक रविवार सुबह 10 बजे का एक्यूआइ

स्टेशन PM-2.5 PM-10 NO-2 CO ओजोन
सेक्टर-1 248 215 138 91 52
सेक्टर-62 264 282 7 103 105
सेक्टर-116 342 336 94 88 52
सेक्टर-125 244 218 164 107 8
नॉलेज पार्क-3 345 315 88 92 15
नॉलेज पार्क-5 327 275 77 68 12

वायु की गुणवत्ता का पैमाना

आपको बता दें कि हवा की गुणवत्ता को मापने के लिए सीपीसीबी ने मानक तय किए हैं, जिसके तहत 0-50 के बीच एक्यूआइ का मतलब ‘अच्छा’ यानि हवा को साफ माना जाता है। 51-100 के बीच मतलब वायु की शुद्धता ‘संतोषजनक’ होती है। 101-200 के बीच ‘मध्यम’ होती है। 201-300 के बीच ‘खराब’ होती है। 301-400 के बीच ’बेहद खराब' होती है। 401 से 500 के बीच ’गंभीर श्रेणी’ में माना जाता है।

यह भी पढ़ें: नोएडा के वाहन चालक हो जाएं सावधान, ऐसी 40 हजार गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा निलंबित